भारत में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का नया वेरिएंट Flirt, ऐसे करें बचाव

भारत में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसके नए वेरिएंट का नाम है फ्लर्ट। जानिए यह आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-22, 22:18 IST
flirt

कोरोना ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से तबाही मचाई है उसे सोचकर हर कोई कांप उठता है। अभी कोरोना के खौफ से लोग पूरी तरह से उभरे भी नहीं है कि एक बार फिर से भारत में कोरोना पैर पसारने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। एक्सपर्ट की माने तो यह jn1 के सब वेरिएंट हैं,जो म्यूटेट करके kp1. और kp.2 हो गए है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को फ्लर्ट के नाम से जाना जा रहा है। आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या है, और इसका नाम फ्लर्ट क्यों रखा गया है। इस बारे में Dr. Vikram Jeet Singh, Senior Consultant - Internal Medicine, Aakash Healthcare, New Delhi

कोरोना के नए वेरिएंट का नाम फ्लर्ट कैसे पड़ा?

एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोनावायरस के दो नए सब वेरिएंट kp2 और kp1 को फ्लर्ट नाम दिया गया है। फ्लर्ट ओमिक्रोन के सब वेरिएंट का एक ग्रुप है और यह दोनों इस ग्रुप के अंदर ही आते हैं। kp1 और kp2 को फ्लर्ट नाम वैज्ञानिकों ने उनके म्यूटेशन के तकनीकी नाम के आधार पर दिया गया है। फ्लर्ट में शामिल kp2 और kp1 ओमिक्रोन के सब वेरिएंट जे1 के ही पार्ट है। कोरोना का नया वेरिएंट खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि यह उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्होंने पहले से ही कोरोना की वैक्सीन ले ली है। यह वेरिएंट वायरस को एंटीबॉडी से बचने में मदद करता है। इसका सबसे ज्यादा असर कमजोर इम्यूनिटीवाले लोगों पर हो सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं ऐसे में यह चुपके से आपको अपना शिकार बना सकता है।

नए कोविड वेरिएंट के लक्षण

covid new cases

  • खांसी आना
  • नाक बंद होना
  • नाक बहना
  • थकावट
  • कमजोरी महसूस होना
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • ठंड लगने के साथ बुखार आना
  • स्वाद न आना
  • स्मेल करने की क्षमता खो जाना
  • गला खराब होना

यह भी पढ़ें- इस विटामिन की कमी के कारण हमेशा लो रहता है आपका हीमोग्लोबिन

किन लोगों पर ज्यादा होगा असर

  • बुजुर्ग
  • अस्थमा के मरीज
  • हार्ट पेशेंट
  • डायबिटीज के पेशेंट
  • कैंसर के पेशेंट
  • प्रेग्नेंट महिलाएं
  • छोटे बच्चे
  • किडनी की समस्या वाले लोग

यह भी पढ़ें-आपको पता है स्मोकिंग करने से दांतों पर क्या असर होता है?

ऐसे करें बचाव

covid  varient cases

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • बेवजह ट्रैवल न करें।
  • हाइजीन का पूरा ध्यान रखें।
  • मास्क का प्रयोग करें।
  • इम्यूनिटी मजबूत करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP