herzindagi
how to get pregnant after 35 naturally

35 की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने में क्या दिक्कतें आती हैं? डॉक्‍टर से जानें

क्या 35 साल की उम्र के बाद महिला नेचुरली कंसीव कर सकती है? अगर आपके मन में भी ऐसा ही कोई सवाल है, तो आज हम आपको बताएंगे कि 35 की उम्र के बाद प्रेग्‍नेंट होने में क्‍या समस्‍याएं आती हैं और किन बातों को ध्‍यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 15:03 IST

कई महिलाएं जानना चाहती हैं कि क्या वह 35 साल की उम्र के बाद भी नेचुरली कंसीव कर सकती हैं। यह सच है कि उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं की फर्टिलिटी थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि 35 या उससे ज्‍यादा उम्र में हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी संभव नहीं है। इस आर्टिकल में, हम समझेंगे कि 35 की उम्र के बाद कंसीव करने में क्या परेशानियां आ सकती हैं, नेचुरली प्रेग्‍नेंसी होने के कितने चांस हैं और महिलाएं अपनी फर्टिलिटी को कैसे बढ़ा सकती हैं। नारायणा हेल्‍थ एसआरसीसी चिल्‍ड्रंस हॉस्पिटल, मुंबई की कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्‍टर केकिन गाला से हम यह भी जानेंगे कि कब डॉक्टर के पास जाना चाहिए और कौन से इलाज आपके मां बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

डॉक्‍टर का कहना है, ''35 साल की उम्र के बाद नेचुरली प्रेग्‍नेंट होना बिल्‍कुल संभव है, लेकिन हां, यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसकी वजह यह है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, उनके एग्‍स का काउंट और क्‍वालिटी में कमी आती जाती है। फिर भी, 35 या इससे ज्‍यादा उम्र की कई महिलाएं सफलतापूर्वक प्रेग्‍नेंट होती हैं और हेल्‍दी शिशु को बच्चों को जन्म देती हैं। चुनौतियों और उपलब्ध विकल्पों को समझने से आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी।''

35 की उम्र के बाद फर्टिलिटी को प्रभावित करने वाले कारक

  • एग्‍स की क्‍वालिटी और काउंट: बढ़ती उम्र के साथ एग्‍स की क्‍वालिटी और काउंट कम होता जाता है, जिससे कंसीव करने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है।
  • जोखिम कारकों का बढ़ना: इस उम्र में जेस्टेशनल डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और शिशु में क्रोमोसोम संबंधी दिक्कतें होने का खतरा थोड़ा बढ़ता है।
  • कंसीव में लगता है ज्‍यादा समय: बढ़ती उम्र के साथ कंसीव करने में ज्‍यादा समय लग सकता है। इसलिए, अगर आप मां बनने की सोच रही हैं, तो जल्दी योजना बनाना जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: 30 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होना क्यों होता है मुश्किल? जानें

ओव्यूलेशन को ट्रैक कैसे करें?

अपने पीरियड साइकिल को अच्‍छी तरह से समझें और जानें कि आपका एग कब निकलता है।

What happens to a womans body after 35

  • ओव्यूलेशन कैलकुलेटर और प्रेडिक्टर ऐप्स का इस्तेमाल करें। अपने बेसल बॉडी टेम्परेचर को मापें। ओव्यूलेशन के दौरान इसमें हल्की बढ़ोतरी दिखती है।
  • फर्टिलिटी के लिए हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं। इसके लिए, रोजाना वर्कआउट करें, पूरी नींद लें और डाइट में पोषक तत्‍वों को शमिल करें।
  • बहुत ज्‍यादा और बहुत कम वजन से फर्टिलिटी पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए, वजन को कंट्रोल रखने के लिए रेगुलर एक्‍सरसाइज करें।
  • अपनी डाइट में ओमेगा-3 से भरपूर चीजें जैसे अखरोट और मछली को शामिल करें। डाइट से रिफाइंड कार्ब्स जैसे मैदा और सफेद चीनी कम करें।
  • अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग को पूरी तरह से छोड़ दें।
  • यह सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि पुरुषों को भी हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनानी चाहिए, क्योंकि फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं पुरुषों को भी प्रभावित करती हैं।

अगर आपको प्रेग्‍नेंट होने में मुश्किल आ रही है, तो IVF, IUI, या एग फ्रीजिंग जैसे ट्रीटमेंट के बारे में सोच सकती हैं। अगर आप 35 साल से ज्‍यादा उम्र की हैं और एक साल तक नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही हैं तो तुरंत फर्टिलिटी एक्‍सपर्ट के पास जाएं।

35 या 40 साल से ज्‍यादा उम्र में प्रेग्‍नेंट होने के खतरे

  • हालांकि, आधुनिक चिकित्सा में तरक्की के कारण 35 या 40 साल से ज्‍यादा उम्र की महिलाओं के लिए भी सेफ प्रेग्‍नेंसी संभव है। लेकिन, यह हर महिला पर लागू नहीं होता। देर से कंसीव करने में कुछ खतरे भी हो सकते हैं:
  • कंसीव के समय महिला की उम्र जितनी ज्‍यादा होगी, मिसकैरेज, एक्टोपिक प्रेग्‍नेंसी, प्रीमैच्योर डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी का खतरा उतना ही बढ़ जाता है।
  • प्रीक्लेम्पसिया , जेस्टेशनल डायबिटीज और हाई ब्‍लड प्रेशर जैसी समस्‍याओं के होने का खतरा ज्‍यादा होता है।
  • बच्चे में डाउन सिंड्रोम, क्लेफ्ट पैलेट, सिस्टिक फाइब्रोसिस और दिल से जुड़ी जन्मजात व आनुवंशिक समस्याएं होने का खतरा।

इसे जरूर पढ़ें: C-Section के बाद नई मांओं को जरूर जाननी चाहिए ये बातें, रिकवरी में होगी आसानी

अगर आप 35 साल से ज्‍यादा उम्र की हैं और परिवार शुरू करने या उसे बढ़ाने की सोच रही हैं, तो देर न करें। अपने प्रेग्‍नेंसी को सही रखने के लिए तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लें, क्योंकि उम्र के साथ एग्‍स की क्‍वालिटी और स्‍पर्म काउंट कम होने लगता है और डीएनए को नुकसान बढ़ने लगता है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।