मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। जब नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजती हैं तो पूरा घर खुशियों से गुलजार हो जाता है। जिंदगी की तमाम मुश्किलें भी बच्चे की एक मुस्कान के आगे छोटी लगने लगती हैं। शादी के बाद अक्सर कुछ ही सालों में महिलाएं अपनी प्रेग्नेंसी प्लान करने लगती हैं, क्योंकि सही समय पर प्रेग्नेंसी से मां और बच्चे, दोनों की सेहत बनी रहती है। पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी हर्ष लिंबचिया से शादी करने के बाद मां बनने के सपने सजाए थे, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए वह फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचने से डर रही हैं। भारती सिंह ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह कोरोना वायरस के कारण फिलहाल फैमिली प्लानिंग नहीं कर रही हैं।
कोरोना वायरस का इन्फेक्शन देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों को अपना शिकार बना रहा है। छोटे बच्चे भी इससे संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं और इनकी वजह से भी मुश्किल बढ़ रही है। इस कारण भारती सिंह ही नहीं, उनके जैसी कई महिलाएं चिंतित हैं, जो अपनी फैमिली को आगे बढ़ाना चाहती हैं। इस बारे में हमने बात की आईवीएफ स्पेशलिस्ट, कंसल्टेंट ऑब्स्ट्रीटीशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना धवन बजाज से और उन्होंने हमें इस बारे में अहम जानकारी दी-
प्रेग्नेंसी प्लानिंग में नहीं है मुश्किल
डॉ. अर्चना धवन बजाज का कहना है, 'कोरोना वायरस पर हुई किसी भी स्टडी में प्लेसेंटा के जरिए वर्टिकल ट्रांसमिशन की बात साबित नहीं हुई है। इसीलिए इस समय में कंसीव करने में किसी तरह की समस्या नहीं है। पिछले दो महीने में प्रेग्नेंसी रेट में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है। दूसरी अहम बात ये है कि जो महिलाएं इस समय में कंसीव करेंगी, वे 8-9 महीने बाद डिलीवर करेंगी और तब तक उम्मीद है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर भी काबू पा लिया जाएगा। इसीलिए कोरोना के इन्फेक्शन को लेकर महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है।'
इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने बताया, 'बच्चे की कर रहे हैं प्लानिंग'
भारती सिंह ने फैमिली प्लानिंग को लेकर ये कहा
भारती और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के तीन साल बीत जाने के बाद भारती सिंह के मन में मां बनने की इच्छा होना स्वाभाविक है। भारती ने मीडिया को इंटरव्यू में कहा है, 'मैं मां बनना चाहती हूं। मैंने और हर्ष ने साल 2020 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचा था। मैंने सोचा था कि 2020 में ही 20-20 खेलूं। लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के कारण मैं इस समय बेबी की प्लानिंग नहीं कर सकती। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा ऐसे वातावरण में आए, जो हेल्दी हो।'
इसे जरूर पढ़ें:Throwback: सिंदूर, चूड़े और मंगलसूत्र में देखें भारती सिंह का 'नई नवेली दुल्हन' वाला लुक
अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के चलते किसी और बीमारी या मेडिकल कंडिशन को अटेंड करने के लिए डॉक्टरों की कमी हो गई है। साथ ही अस्पतालों में रेगुलर चेकअप के लिए भी जाना नसेफ नहीं माना जा रहा है। इसी के मद्देनजर भारती ने कहा, 'इस समय में अस्पताल जाना भी जोखिम से भरा है, वहीं प्रेग्नेंसी में रेगुलर चेकअप के लिए बार-बार अस्पताल जाने की जरूरत पड़ती है। इसीलिए अपने होने वाले बच्चे की जिंदगी को जोखिम में डालने से बेहतर है कि मैं एक साल और इंतजार कर लूं।'
लेट प्रेग्नेंसी कितनी सुरक्षित?
भारती सिंह अपने 'लल्ली' के कैरेक्टर के जरिए दर्शकों को कई बार लोटपोट कर चुकी हैं। बच्ची की आवाज में भारती सिंह पूरी तरह से बच्ची बन जाती है और जमकर मजे लेती हैं। अब वह अपने घर में भी अपने कैरेक्टर जैसा हंसता-खेलता स्वस्थ बच्चा चाहती हैं। भारती सिंह ने इससे पहले साल 2019 में ही घोषणा कर दी थी कि वह फैमिली आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। तब भारती ने कहा था, 'मैं मां बनने को लेकर सीरियस हूं। मैं चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंसी के लास्ट दिन तक काम करती रहूं। जरा सोच कर देखिए मैं बेबी बंप के साथ स्टेज पर कॉमेडी करती कैसी लगूंगी?' लेकिन एक अहम सवाल ये भी है कि भारती के लिए इस उम्र में प्रेग्नेंसी कितनी सेफ है। फिलहाल भारती की उम्र 35 साल है। जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे प्रेग्नेंसी के साथ जोखिम भी बढ़ते जाते हैं। इस बारे में डॉक्टर अर्चना धवन बजाज बताती हैं,
भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों का जबरदस्त तरीके से एंटरटेनमेंट किया है। कपिल शर्मा के साथ स्टेज शेयर करते हुए भारती कई बार सेलेब्रिटीज के साथ कॉमेडी कर चुकी हैं। हम यही दुआ करते हैं कि भारती सिंह की मां बनने की ख्वाहिश पूरी हो सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेल्थ से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@bharti.laughterqueen)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों