herzindagi
bharti singh new look bride

Throwback: सिंदूर, चूड़े और मंगलसूत्र में देखें भारती‍ सिंह का 'नई नवेली दुल्‍हन' वाला लुक

देखें भारती सिंह की शादी के शुरुआती दिनों की तस्‍वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-20, 13:30 IST

कॉमेडी क्‍वीन के नाम से फेमस भारती सिंह आजकल घर में पति के साथ टाइम स्‍पेंड कर रही हैं। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। भारती सिंह भी घर पर ही हैं और बहुत एंज्‍वॉय कर रही हैं। 

घर के काम के साथ-साथ भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। नई तस्‍वीरों और वीडियो के साथ-साथ भारती सिंह पुराने समय के वीडियो और तस्‍वीरें भी डाल रही हैं। भारती सिंह लॉकडाउन के दौरान अपने काम तो मिस कर ही रही हैं साथ ही वह उन दिनों को भी याद कर रही हैं जब उनकी नई-नई शादी हुई थी। 

इसे जरूर पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' फेम भारती सिंह की सैलरी, प्रॉपर्टी और नेटवर्थ, जानें डीटेल्‍स

bharti singh house pics

भारती सिंह ने अपनी शादी के शुरुआती दिनों की तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। तस्‍वीर में वह एकदम नई नवेली दुल्‍हन नजर आ रही हैं। आप भी देख सकते हैं कि इन तस्‍वीरों में भारती सिंह ने ग्रीन कलर का लेहंगा पहना हुआ है साथ ही शादीशुदा महिलाओं की तरह लाल चूड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर भी लगाया हुआ है। भारती सिंह ने पति को दिया खास Gift, ये है सुपर रोमांटिक तोहफा

इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा शो के 1 मेंबर को मिलती है 1 लाख प्रति मिनट सैलरी, बाकी टीम मेंबर्स की है इतनी कमाई

bharti singh unknown facts

अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्‍वीरें भारती सिंह की तब की हैं जब उनकी नई-नई शादी हुई थीं। इन तस्‍वीरों के साथ भारती सिंह ने एक बहुत ही अच्‍छा कैप्‍शन लिखा है। उन्‍होंने लिखा है, 'हरी भरी भारती। क्‍या यादें हैं यार। राज अपनी यादों की फोटो पोस्‍ट करों तो मेरा लॉकडाउन तो ऐसे ही निकल जाएगा।' भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने बताया, 'बच्चे की कर रहे हैं प्लानिंग'

bharti singh net worth

तस्‍वीर में भारती सिंह ने जो डिजाइनर लेहंगा पहना है वह Ashish and Shefali फैशन ब्रांड का है। लेहंगे के साथ भारती ने मांगबेंदी, लाल चूड़ा और मंगलसूत्र पहना है। इतना ही नहीं एक नई दुल्‍हन की तरह भारती सिंह ने बालों में गजरा भी लगाया है। तस्‍वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। भारती सिंह ने इस खूबसूरत अंदाज में दिया बॉडी शेमिंग का जवाब और बदला सोचने का नजरिया

 

भारती सिंह जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पुराने दिनों की तस्‍वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। यह वीडियो काफी फनी हैं। हर पोस्‍ट के साथ वह यह भी बता रही हैं कि उन्‍हें पुरानी तस्‍वीरों को पोस्‍ट करने में बहुत ही मजा आ रहा है। 

 

गौरतलब है, 3 दिसंबर 2017 में भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। हर्ष पेशे से एक फेमस टेलेविजन राइटर हैं। हर्ष कई रियालिटी शोज में भी आ चुके हैं ।

Image Credit: Bharti Singh/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।