युवा होते ही हर महिला को मासिक धर्म की चक्र की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यह हर महीने एक निश्चित समय पर आता है। इस दौरान होने वाले रक्तस्त्राव को रोकने के लिए बहुत सारे साधन हैं। इनमें से टैम्पोन भी एक अच्छा और प्रभावशाली माध्यम है। टैम्पोन कॉटन से बना होता है। यह सिलिंडर नूमा आकार का होता है। इसे वेजाइना (योनी)के अंदर रक्त को इकट्ठा करनें के लिए डाला जाता है। शुरूआत में यह आपको थोड़ा अजीब और असहज लग सकता है मगर, मासिक धर्म में टैम्पोन का इस्तेमाल करने से आप धीरे-धीरे आराम महसूस करने लगेंगी। मगर, आपको टैम्पोन को इस्तेमाल करने का सही तरीका सीखा पड़ेगा ताकि आप मासिक धर्म में इसे यूज करके आराम महसूस कर सकें।
वैसे टैम्पोन का इस्तेमाल सैक्शुअली एक्टिव महिलाएं आसानी से कर सकती हैं। जब आप टैम्पोन का एक बार इस्तेमाल करने लगेंगी तो आपके लिए इसे इस्तेमाल करना आरामदायक हो जाएगा। यह भी जान लें कि टैम्पोन यूज करने के बाद आपको पेशाब रोकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से पेशाब कर सकती हैं। टैम्पोन से इस प्रकिया में कोई बाधा नहीं आती हैं।
आप अपनी वेजाइना को टैम्पोन के इस्तेमाल से पहले थोड़ा चिकना करने के लिए किसी भी तरह के ल्यूब्रिकेंट का यूज कर सकती हैं। इससे टैम्पोन आसानी से वेजाइना के अंदर प्रवेश कर जाता है। अगर मासिक धर्म के वक्त आपकी वेजाइना पहले से ही ल्यूब्रिकेट हो रही है तो आपको केवल अपने मासिक धर्म के खत्म होने पर लास्ट टैम्पोन को बाहर निकालते वक्त ही ल्यूब्रिकेंट का यूज करना चाहिए।
बेहतर होगा कि आप टैम्पोन को 4 से 8 घंटे में जरूर बदलें। आप रक्तस्त्राव के प्रवाह के आधार पर समय को अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। स्वच्छता के के लिए आपको इसे बार-बार बदल लेना चाहिए।
https://www.verywellhealth.com/how-to-use-a-tampon-2721892
एक्सपर्ट सलाह के लिए डॉ. रीना वानी (एमडी, FRCOG, DNB, DGO, FCPS, DFP, FICOG) का विशेष धन्यवाद।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।