herzindagi
birth control pills work should be  the precaution main

इन बातों का रखेंगी ध्यान तो गर्भनिरोधक गोलियों से नहीं होगा कोई नुकसान

अगर आप अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेने का मन बना रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।  
Editorial
Updated:- 2019-09-16, 18:14 IST

जब भी गर्भनिरोधक गोलियों की बात होती है तो महिलाओं के मन में उसे लेकर कई तरह के संशय होते हैं। आमतौर पर महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां लेने से हिचकिचाती हैं। कुछ महिलाओं का मानना होता है कि यह सेहत पर विपरीत प्रभाव डालती हैं तो कुछ मामले ऐसे भी आए हैं, जब गर्भनिरोधक गोलियां लेने के बाद भी महिला गर्भवती हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको इसे सही तरह से लेने के तरीके के बारे में पता नहीं होता। जिसके कारण महिला को न सिर्फ अनचाहे गर्भ से बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझना पड़ता है।

यूं तो आज के समय में गर्भनिरोध के कई उपाय मौजूद हैं, लेकिन गर्भनिरोधक गोलियां लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से आप अपनी इच्छानुसार गर्भधारण कर सकती हैं। जहां कॉपर टी या अन्य उपायों में आपको एक निश्चित समय के लिए रूकना ही पड़ता है, जबकि गर्भनिरोधक गोलियों को आप कितने भी समय के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आमतौर पर महिलाएं मानती हैं कि इसका शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। यह गर्भनिरोध का सबसे सुरक्षित व प्रभावी तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा-

इसे भी पढ़ें: गर्भनिरोधक गोलियों के साइड इफेक्‍ट को कम करते हैं ये 6 फूड्स

डॉक्टर  से सलाह

birth control pills work should be  the precaution inside

अगर आप अभी मां नहीं बनना चाहतीं और इसके लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेना चाहती हैं तो सबसे पहले इस बारे में स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात करें। दरअसल, हर महिला की मेडिकल कंडीशन अलग होती है और स्त्री रोग विशेषज्ञ आपका पूरा चेकअप करने के बाद ही आपकी स्थिति के अनुसार गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में बताएगी। आप डॉक्टर द्वारा लिखी गई गोलियों का ही सेवन करें। कभी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर खुद से दवाई का सेवन करना शुरू न करें। 

 

सही तरह से सेवन

birth control pills work should be  the precaution inside

गर्भनिरोधक गोलियों को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है कि आपको इसके सही सेवन की जानकारी हो। इसका सेवन मासिक धर्म खत्म होने के पहले दिन से शुरू कर देना चाहिए और तीन सप्ताह रोज एक गोली का सेवन करें। इसके बाद सात दिन के लिए इसे रोक दें, जिस दौरान मासिक धर्म का स्त्राव होता है। उसके बाद दोबारा तीन सप्ताह तक इन गोलियों का सेवन प्रारंभ करें। गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन इसी तरह किया जाता है। साथ ही गोली के सेवन के बीच 24 घंटे का गैप होना चाहिए, इसलिए आप एक निश्चित समय पर ही दवाई लें। अगर किसी कारणवश दवाई लेने के बाद आपको उल्टी हो जाती है, तो दूसरी गोली तभी लें। अन्यथा गर्भधारण होने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

 

अगर हो परेशानी

birth control pills work should be  the precaution inside

कई महिलाओं को गर्भनिरोधक दवाईयों का सेवन करने से कई तरह की परेशानी जैसे सिर में दर्द, चक्कर आना, मितली का अहसास व मूड स्विंग्स आदि परेशानी होती है। अगर आपको लंबे समय तक ऐसी कोई परेशानी हो तो स्त्री रोग विशेषज्ञ को इस बारे में जरूर बताएं। दवाई के साथ-साथ नियमित चेकअप करवाना बेहद जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: Health Tips: हाई बीपी को झटपट कंट्रोल करेगा ये आसान घरेलू नुस्‍खा

अन्य दवाई

birth control pills work should be  the precaution inside

जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं, उन्हें किसी भी तरह की अन्य दवाई का सेवन डॉक्टर  के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए। दरअसल, कई बार इसके कारण शरीर में रिएक्शन होने का डर बना रहता है। वैसे दवाई के अतिरिक्त गर्भनिरोधक दवाईयों का सेवन करने वाली महिला को धूम्रपान से भी दूर रहना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।