गर्मी के आने का मतलब है कि लू का मौसम भी आ गया है। इसलिए गर्मियों में लू लगना एक सामान्य बात मानी जाती है। आए दिन हर किसी को लू लगने की समस्या होते रहती है। लू लगने से अचानक बुखार आ जाता है और उल्टियां होने लगती है। दिन के समय बाहर निकलने से लू लगने की समस्या होती है। अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को लू लग जाती है तो गर्मी के दिनों में बाहर निकलने से पहले इनमें से कोई एक जूस पीकर निकलें।
गर्मी में आपको लग जाती है लू तो इन जूस में से कोई एक पीकर बाहर निकलें
गर्मी में दिन के समय बाहर निकलने से लू लगने की समस्या होती है। अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को लू लग जाती है तो गर्मी के दिनों में बाहर निकलने से पहले इनमें से कोई एक जूस पीकर निकलें।