प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का सबसे सुंदर समय होता है। इस समय प्रेग्नेंट महिला को ना सिर्फ अच्छी डाइट बल्कि सही केयर की भी जरूरत होती है। जी हां प्रेग्नेंसी एक ऐसा समय है, जब महिला को हार्मोन्स में बदलाव के कारण फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल बदलाव से भी गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्रेग्नेंट को अपने परिवार और विशेष रूप से पति की केयर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। और पति को भी अपनी पत्नी के इस समय में पूरा साथ देना चाहिए, और पत्नी का ऐसे ख्याल रखें कि वो आपसे चिड़चिड़ाये नहीं। ऐसे में उसके पति को प्रेग्नेंसी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं जो प्रेग्नेंट महिला के पति के लिए समझना बेहद जरूरी है।
मूड स्विंग्स
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी पत्नी किसी बात को लेकर परेशान हो रही हैं या जरूरत से ज्यादा चिल्ला रही हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि प्रेग्नेंसी में मूड स्विंग होना बहुत ही कॉमन होता है। जी हां प्रेग्नेंसी में महिलाओं में ना सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल बदलाव भी होते हैं, जिस कारण महिला का मूड स्विंग होता है। ऐसे हालात में यह बेहतर है कि आप उन्हें समझें।
खान-पान की आदतों में बदलाव
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की खाने की आदतों में भी बदलाव आने लगता है। जी हां किसी खास फूड की गंध से उनका जी मिचलाने लगता है और उल्टी आती है। ऐसा जरूरी नहीं कि वह हमेशा से जो खाती हैं प्रेग्नेंसी में भी उसे वहीं सब अच्छा लगे। और ऐसा भी हो सकता है जो उन्हें पहले अच्छा ना लगता हो प्रेग्नेंसी में अच्छा लगने लगें। इसलिए उनकी पसंद नापसंद का ध्यान रखें।
उनकी तारीफ करें
सभी महिलाए चाहे वे किसी भी उम्र की हों उन्हें यह सुनना अच्छा लगता है कि वह सुंदर और फिट दिखती हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी में महिलाओं का वजन बढ़ता है और वे अलग दिखने लगती हैं। लेकिन उनकी तारीफ करें। उनसे कहें कि वह जैसी हैं आप उनसे प्यार करते हैं।
थकावट महसूस करना
प्रेग्नेंसी के दौरान महिला हार्मोनल बदलाव के साथ वजन भी बढ़ने लगता है। उनकी बॉडी भारी लगने लगती हैं और वह खुद को थका हुआ सा महसूस करने लगती है। ऐसे में उनका आराम की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं वह आलसी हो गई है। आपको भी इस बात को समझना होगा।
मसाज की जरूरत
प्रेग्नेंसी के दौरान जैसे-जैसे समय बीतता है, महिला के वजन में बदलाव आते हैं और ऐसे में बॉडी का पूरा भार महिला के पैरों पर आने लगता जिससे पैरों में दर्द और सूजन होने लगती है। ऐसे में उन्हें पैरों के मसाज की जरूरत महसूस होती है। उसे प्यार करें, धीरे-धीरे मसाज करें ताकि उसे अच्छा महसूस हो।
Read more: ये वो हेल्दी फूड हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी में ना खाएं, प्रेग्नेंट वुमेन हो सकती हैं बीमार
खास होने का एहसास दिलाएं
प्रेग्नेंसी के दौरान घर के लोग बार-बार प्रेग्नेंट को यहीं कहते हैं कि ऐसा खाओ, वैसा खाओ, ऐसा करो, ऐसा ना करो ताकि शिशु हेल्दी हो। लेकिन वह ये भूल जाते हैं ऐसा करने से प्रेग्नेंट को कई बार चिड़चिड़ाहट होने लगती हैं कि उनके बारे में सोचा नहीं जा रहा है। ऐसे में पति होने के नाते आपको अपनी पत्नी को खास और महत्वपूर्ण होने का एहसास दिलाना चाहिए।
किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंसी कोई आसान दौर नहीं है, इस दौरान महिला कई बदलाव से गुजरती है और ऐसे में पति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी पत्नी का साथ दें और उसे समझें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों