herzindagi
image

वर्कआउट के चक्कर में दिल को न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

क्या फिट रहने के लिए आप भी जिम में घंटो पसीने बहाती हैं। तो यह खबर जरूर पढ़ें। इंटेंस वर्कआउट के कारण आपकी दिल की सेहत गड़बड़ा सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 15:27 IST

देखिए, फिट रहना आज के वक्त में बहुत ही जरूरी है। जब आप फ़िटनेस पर ध्यान देती हैं तो, आपकी लाइफ स्पैन बढ़ सकती है। लेकिन कभी-कभी फिटनेस का खुमार इस कदर सर पर चढ़ जाता है कि इससे बाकी अंगों को नुकसान होने लगता है। खासकर गर्मियों के मौसम में अगर आप बहुत ज्यादा जिम या आउटडोर वर्कआउट करती हैं, तो सावधान हो जाइए।

एक्सपर्ट का मानना है कि तेज गर्मी और उमस वाले मौसम में एक्सरसाइज करना आपके दिल पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है, जो कभी-कभी हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है।

डॉक्टर हिमांशु गुप्ता कंसलटेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर बताते हैं,जो लोग भी वर्कआउट करते हैं उन्हें गर्मी और उमस के मौसम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिम खचाखच भरे हुए रहते हैं और कई लोग सुबह और शाम की जगह पर दोपहर में वर्कआउट करते हैं, जो शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

गर्मियों और उमस में वर्कआउट क्यों खतरनाक हो सकता है?

जब आप उमस भरे मौसम में एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर का तापमान बढ़ता है। इस तापमान को कम करने के लिए दिल को ज्यादा तेजी से खून पंप करना पड़ता है। इसे हार्ट रेट बढ़ता है और दिल पर जोर पड़ता है।

heart-attack during gym

डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट की कमी इस स्थिति को और बिगाड़ देती है। पसीने के साथ जरूरी नमक और मिनरल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी पर असर पड़ता है और एरिथमिया जैसी खतरनाक स्थिति बन सकती है जो अचानक दिल की धड़कन को बिगाड़ सकती है ।

एक्सपर्ट के मुताबिक दोपहर के समय वर्कआउट करने से बचना चाहिए। इसकी जगह सुबह जल्दी या शाम को वर्कआउट करें।

पानी पीते रहना जरूरी है। चाहे प्यास लगी हो या ना लगी हो। आपको पसीना बहुत आता है, तो इलेक्ट्रोलाइट्स वाली ड्रिंक भी लें।

यह भी पढ़ें-क्या ब्लड प्रेशर लो होने से भी जान पर बन आती है?

heart-attack

अगर आप घर में वर्कआउट करती हैं, तो पंखा एसी, खुली हवा का इंतजाम जरूरी है। बंद और गर्म माहौल में एक्सरसाइज से शरीर का तापमान खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

अगर आपको पहले से हार्ट या बीपी से जुड़ी समस्या है, तो वर्कआउट के दौरान दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर पर नजर रखें

यह भी पढ़ें-गले के पास खाना अटका-अटका क्यों लगता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।