herzindagi
habits lead to heart attack in winter

सर्दियों में हार्ट अटैक को दावत दे सकती हैं आपकी ये आदतें

सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं। इसके लिए हमारी कुछ गलत आदतें जिम्मेदार होती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-03, 13:30 IST

Heart Attack: सर्दियों में  हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। हार्ट अटैक तब आता है जब धमनियों में रुकावट होने लगती है और दिल को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता है। दरअसल सर्दियों में हमारी आदतें, हमारा रहन सहन,खाने पीने का तरीका काफी ज्यादा बदल जाता है। हमारी कुछ गलत आदतें हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार होती हैं। जानते हैं उन आदतों के बारे में।

हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार होती हैं ये आदतें

smoking leads to heart attack

स्मोकिंग

सर्दियों में लोग अक्सर स्मोकिंग ज्यादा करते हैं। इससे भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट में मौजूद रसायन रक्त को गाढ़ा कर देते हैं। इससे धमनियों के अंदर थक्के बन जाते हैं। इससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। हार्ट के मसल्स कमजोर हो जाते हैं। (बीपी कंट्रोल करने के टिप्स)

शराब

ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने से न सिर्फ लिवर पर असर पड़ता है बल्कि यह हार्ट के लिए भी नुकसानदायक है। शराब पीने से खून में वसा का स्तर बढ़ जाता है। हाई कोलेस्ट्रॉल से धमनियों में प्लाक  जमता है और यह हार्ट अटैक का कारण बनता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में आलस और थकान बनी रहती है? इस स्मूदी से मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

शारीरिक गतिविधि की कमी

unhealthy foods

ठंड के मौसम में अक्सर शारीरिक गतिविधि में कमी आ जाती है। इस मौसम में जितना तला भुना हम खाते हैं उस के हिसाब से हम एक्सरसाइज नहीं करते हैं। मूवमेंट की कमी से धमनियों में फैट डम जाता है। दिल तक खून ले जाने वाली धमनियां डैमेज हो जाती हैं। इससे भी हार्ट अटैक आ सकता है।

अनहेल्दी डाइट

अनहेल्दी डाइट भी इसका एक बड़ा कारण है। इस मौसम में अक्सर हम प्रोसेस्ड, फ्राईड, मीठे स्नैक्स को रोजाना डाइट में शामिल करते हैं। इससे बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है जो कि इन सारी समस्याओं को पैदा करती है। (हाई कोलेस्ट्रॉल ऐसे करें मैनेज)

Heart Health: क्या हंसने से सच में हार्ट हेल्दी रहता है? जानिए एक्सपर्ट की राय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।