आज के समय में वातावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से शुद्ध वायु में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। वायु में मौजूद हानिकारक तत्वों की वजह से कई बार खांसी, दमा के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियां होने का अंदेशा रहता है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं। सिर्फ घर के बाहर ही नहीं, घर के भीतर भी लोग वायु प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। यही वजह है कि आज के समय में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अगर घर में एयर-प्यूरीफायर हो तो परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है और ज्यादा ऑक्सीजन मिलने से एनर्जी लेवल भी अच्छा बना रहता है।
प्यूरीफायर खरीदते हुए इन बातों का रखें खयाल
एयर प्यूरीफायर की वायु को फिल्टर करने की क्षमता कमरे के साइज के अनुसार होनी चाहिए। ऐसा मॉडल चुनना बेहतर रहेगा, जो कमरे के साथ-साथ आसपास की हवा शुद्ध रखने के लिहाज से डिजाइन किया गया हो।
- एयर प्यूरीफायर में इन-बिल्ट ह्यमिडीफायर भी हो।
- एयर प्यूरीफायर में इस्तेमाल होने वाले फिल्टर के बारे में रिसर्च कर लें। फिल्टर में पोलन, डस्ट, धुएं, गंध और प्रदूषण फैलाने वाले अन्य तत्वों को फिल्टर करने की क्षमता होनी चाहिए।
- एयर प्यूरीफायर बेडरूम में लगाना ज्यादा मुनासिब रहता है। अगर आपको घर के किसी और हिस्से में भी जरूरत महसूस हो तो वहां भी आप एयर प्यूरीफायर लगवा सकती हैं।
- ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा, जिसमें एक्टिवेटेड कार्बन लेयर हो।
अमेजन पर इस समय में हैवी सेल चल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आप इस सेल का फायदा उठा सकती हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में एयर प्यूरीफायर पाना चाहती हैं, तो अमेजन पर चल रहे ऑफर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
Mi Air Purifier 2C with True HEPA Filter (White)
इसमें True HEPA Filter है, जो प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को 99.97 फीसदी तक फिल्टर कर देता है। इसका Effective Coverage Area 452 Sqft तक का है। इसमें Real time air quality indicator भी है और इसका फिल्टर खुद ही चेंज किया जा सकता है। इसमें एक बटन से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी M.R.P. ₹7,999.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹ 6,499.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Air Pollution: 15-20 सिगरेट पीने के बराबर है आजकल सुबह सैर करना, हो जाएं सचेत
Dyson Pure Cool Link Tower WiFi-Enabled Air Purifier, TP03 (White/Silver)
यह एयर प्यूरीफायर 99.95 फीसदी तक allergens और pollutants को फिल्टर कर देता है, जिसमें dust, pollen, mold spores, bacteria, pet dander, VOCs और दूसरी हानिकारक गैस शामिल हैं। इसमें oscillation feature भी है, जिससे शुद्ध हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होती है। इसकी M.R.P. ₹43,900.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे ₹ 35,900.00 में पा सकती हैं।
KENT Aura Room Air Purifier 45-Watt with HEPA Technology (White)
इस एयर प्यूरीफायर का Coverage area 290 sq. ft. का है। इस पर एक साल की वारंटी मिलती है। इसकी डस्ट पार्टिकल्स और धूल कणों को फिल्टर करने की क्षमता भी प्रमाणिक है। इसमें Inbuilt ionizer भी है, जो air quality को बेहतर बनाता है और रूम की हवा को तरोताजा बनाए रखता है। इसकी M.R.P. ₹15,990.00 है, लेकिन अमेजन पर यह ₹5,681.00 में मिल जाएगा।
Philips FY3433 NanoProtect 3000 Series True HEPA3 Filter for Air Purifier (Multicolor)
इसमें HEPA3 filter है, जो ज्यादा बड़े एरिया की हवा को शुद्ध रखता है और लंबा चलता है। यह फिल्टर 99.97 फीसदी तक हवा को शुद्ध रखने का दावा करता है। इसका फिल्टर खुद से आसानी से बदला जा सकता है। साथ ही जब फिल्टर बदले जाने की जरूरत होती है, तब इसका Healthy air protect alert वार्निंग देता है। इसकी M.R.P. ₹3,395.00 है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹ 2,889.00 में मिल जाएगा।
All Images Courtesy: Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों