आज के समय में वातावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से शुद्ध वायु में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। वायु में मौजूद हानिकारक तत्वों की वजह से कई बार खांसी, दमा के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियां होने का अंदेशा रहता है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं। सिर्फ घर के बाहर ही नहीं, घर के भीतर भी लोग वायु प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। यही वजह है कि आज के समय में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अगर घर में एयर-प्यूरीफायर हो तो परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है और ज्यादा ऑक्सीजन मिलने से एनर्जी लेवल भी अच्छा बना रहता है।
एयर प्यूरीफायर की वायु को फिल्टर करने की क्षमता कमरे के साइज के अनुसार होनी चाहिए। ऐसा मॉडल चुनना बेहतर रहेगा, जो कमरे के साथ-साथ आसपास की हवा शुद्ध रखने के लिहाज से डिजाइन किया गया हो।
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में होता है स्ट्रेस? ये 5 Plants पास रखने से दूर होगी सारी उलझन!
अमेजन पर इस समय में हैवी सेल चल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आप इस सेल का फायदा उठा सकती हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में एयर प्यूरीफायर पाना चाहती हैं, तो अमेजन पर चल रहे ऑफर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
इसमें True HEPA Filter है, जो प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को 99.97 फीसदी तक फिल्टर कर देता है। इसका Effective Coverage Area 452 Sqft तक का है। इसमें Real time air quality indicator भी है और इसका फिल्टर खुद ही चेंज किया जा सकता है। इसमें एक बटन से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी M.R.P. ₹7,999.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹ 6,499.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Air Pollution: 15-20 सिगरेट पीने के बराबर है आजकल सुबह सैर करना, हो जाएं सचेत
यह एयर प्यूरीफायर 99.95 फीसदी तक allergens और pollutants को फिल्टर कर देता है, जिसमें dust, pollen, mold spores, bacteria, pet dander, VOCs और दूसरी हानिकारक गैस शामिल हैं। इसमें oscillation feature भी है, जिससे शुद्ध हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होती है। इसकी M.R.P. ₹43,900.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे ₹ 35,900.00 में पा सकती हैं।
इस एयर प्यूरीफायर का Coverage area 290 sq. ft. का है। इस पर एक साल की वारंटी मिलती है। इसकी डस्ट पार्टिकल्स और धूल कणों को फिल्टर करने की क्षमता भी प्रमाणिक है। इसमें Inbuilt ionizer भी है, जो air quality को बेहतर बनाता है और रूम की हवा को तरोताजा बनाए रखता है। इसकी M.R.P. ₹15,990.00 है, लेकिन अमेजन पर यह ₹5,681.00 में मिल जाएगा।
इसमें HEPA3 filter है, जो ज्यादा बड़े एरिया की हवा को शुद्ध रखता है और लंबा चलता है। यह फिल्टर 99.97 फीसदी तक हवा को शुद्ध रखने का दावा करता है। इसका फिल्टर खुद से आसानी से बदला जा सकता है। साथ ही जब फिल्टर बदले जाने की जरूरत होती है, तब इसका Healthy air protect alert वार्निंग देता है। इसकी M.R.P. ₹3,395.00 है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹ 2,889.00 में मिल जाएगा।
All Images Courtesy: Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।