हेल्दी लाइफ के लिए लिवर का हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि लिवर शरीर के जरूरी अंगों में से एक है और शरीर के महत्वपूर्ण काम जैसे डाइजेशन में अहम भूमिका निभाना से लेकर बॉडी में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट का कहना हैं कि हेल्थ के प्रति लापरवाही के चलते फैटी लिवर की बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो लोगों की हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। फैटी लिवर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में अधिक फैट बनने के कारण होता है। माना जाता था कि लिवर में प्रॉब्लम ज्यादा शराब पीने से होती है। लेकिन साल 2018 की तुलना में इस साल गैर-अल्कोहल फैटी लिवर रोग (एनएएफएलडी) के मामलों में वृद्धि हुई है। हालांकि, अभी तक कोई निश्चित आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हर महीने फैटी लिवर रोग के कम से कम 10 से 12 नए मामले सामने आते हैं।
हालांकि सभी प्रकार के नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) खतरनाक नहीं होते हैं। लेकिन इनकी अनदेखी आगे चलकर परेशानी का सबब बन सकती है। एक बार बीमारी की जानकारी मिलने के बाद, रोगी को यह जानने के लिए आगे के टेस्टों से गुजरना होता है कि लिवर में जख्म या सूजन तो नहीं है। लिवर की सूजन के लगभग 20 प्रतिशत मामलों में सिरोसिस विकसित होने की संभावना होती है।
इसे जरूर पढ़ें: ये छोटी-छोटी बातें आपकी हेल्थ में लायेगी बड़ा बदलाव
हेल्थ केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर के.के. अग्रवाल का कहना है कि नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) ऐसे लोगों को प्रभावित करती हैं, जो शराब नहीं पीते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस स्थिति की मुख्य विशेषता लिवर में बहुत अधिक फैट का जमा होना है। एक हेल्दी लिवर में कम या बिल्कुल भी फैट नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'एनएएफएलडी वाले लोगों में हार्ट डिजीज विकसित होने की अधिक संभावना रहती है और यह उनमें मृत्यु के सबसे आम कारणों में से एक है। वजन में लगभग 10 प्रतिशत की कमी लाने से फैटी लिवर और सूजन में सुधार हो सकता है।' आइए ऐसे की कुछ बातों के बारे में जानें जिन्हें ध्यान में रखकर आप फैटी लिवर की समस्या से बचाव पा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आयुर्वेद में छिपा है आपकी लिवर की सेहत का राज
Source: IANS
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।