आपके इयरवेक्स से आपकी हेल्थ का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल आपकी हेल्थ के अनुसार आपके इयरवेक्स का कलर चेंज होता रहता है और इसी के आधार पर आप आसानी से पहचान सकती हैं कि आप हेल्दी हैं या नहीं। इयर वेक्स हमारी सेहत के बारे में काफी कुछ बताता है। हालांकि हम स्वेब या इयरबड से हर थोड़े दिन में अपने कान साफ कर लेते हैं, बिना इस बात पर ध्यान दिए कि उसका रंग कैसा है। अगर शरीर में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो ये इयर वैक्स आपको तरह तरह से संकेत दे सकता है। आपके लिए एक अच्छी बात ये है कि आप क्यू टिप के जरिए अपने इयर वैक्स का कलर पहचान सकती हैं। आइए जानें कि कौन से कलर के इयरवैक्स का क्या मतलब है
अगर कान से ग्रे कलर का वैक्स निकल रहा है तो इसमें बहुत चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि यह सिर्फ कान में आई हुई धूल होती है। दिल्ली, लखनऊ, मुंबई जैसे शहरों में जहां पॉल्यूशन काफी बढ़ रहा है, कान में डस्ट पार्टिकल्स का जाना सामान्य बात है। इसीलिए ग्रे कलर का वैक्स निकलना पूरी तरह से सामान्य बात है।
अगर आपके कान में इयरबड डालने पर हल्के से ब्लड स्पॉट दिखाई दें तो इसका मतलब है कि आपके इयरड्रम पर घाव है। मुमकिन है कि ऐसी स्थिति किसी इन्फेक्शन की वजह से हो, जिससे सुनाई देना बंद होने की स्थिति भी आ सकती है।
अगर आपके कान से कत्थई रंग का ढेर सारा वैक्स निकल रहा है तो इसका मतलब है कि आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं। ऐसे में आपको पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए खुद को रेस्ट देने की जरूरत है।
अगर आपके कान से निकलता कभी-कभार वैक्स काले रंग का निकलता है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन अगर आपके कान में खुजली होती है और इस खुजली से आप बुरी तरह परेशान हो जाती हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। मुमकिन है कि ये फंगल इन्फेक्शन हो।
अगर आपके कान से सफेद इयरवैक्स निकल रहा है तो इसका मतलब ये है कि आपमें विटामिन और माइक्रो एलीमेंट्स की कमी है, मुमकिन है कि आपमें आयरन और कॉपर की कमी हो।
अगर आपके इयर वैक्स से बदबू आ रही है तो हो सकता है कि आपके कान में इन्फेक्शन हो। अगर आपको कान से स्मैल के साथ-साथ कुछ कंपन भी सुनाई देता है तो आपको तुरंत किसी इएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।