अक्सर आपने देखा होगा कि लोग कुत्ते से बहुत ज्यादा डरते हैं। उन्हें यह डर लगा रहता है कि कहीं कुत्ता काट ना लें। उनके मन में यह डर बैठा होता है कि अगर कुत्ता काट लेगा, तो उन्हें 14 मोटे-मोटे इंजेक्शन लेने होंगे। अब सवाल है कि क्या सच में कुत्ता काटने पर 14 इंजेक्शन लगते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) MBBS (Lady Harding Medical College, Delhi) Founder of “SabkiSehat health campaign” इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट बताती हैं कि अब के जमानें में 14 इंजेक्शन लगाना एक मिथक है। बता दें, इंजेक्शन रैबीज नाम की बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है। रैबीज एक वायरल इंफेक्शन है, जो रैबीज वायरस के कारण होता है। यह वायरस संक्रमित जानवर की सलाइवा के जरिए फैलता है । ऐसे में अगर किसी कुत्ते को रैबीज है और वह किसी व्यक्ति को काटता है, तो यह वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है और नर्वस सिस्टम के जरिए दिमाग तक पहुंचकर उसे प्रभावित कर सकता है। आपको यह भी बता दें कि रैबीज का कोई इलाज नहीं है, लेकिन समय पर टीकाकरण करवा कर इससे बचा जा सकता है।
पहले के समय में रैबीज से बचाव के लिए 14 इंजेक्शन पेट में दिए जाते थे, लेकिन यह पुराना तरीका हो चुका है। अब रैबीज वैक्सीन केवल तीन से चार इंजेक्शन में पूरी हो जाती है, जो कंधे या जंग में लगाए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-शरीर में इंफ्लेमेशन बढ़ने पर नजर आते हैं ये 7 संकेत, न करें नजरअंदाज
इसे भी पढ़ें-क्या सर्वाइकल कैंसर ठीक होने के बाद प्रेग्नेंसी मुमकिन है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।