बीते कुछ सालों में सर्वाइकल कैंसर के मामले में बढ़ोतरी हुई है। यह महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर सर्विक्स यानी गर्भाशय ग्रीवा में होता है,जो योनि और गर्भाशय को जोड़ने वाला हिस्सा होता है। यह एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन आज के तकनीक के इस जमाने में इसका भी इलाज मुमकिन है, कई महिलाएं इससे ठीक भी हो जाती हैं। लेकिन, एक सवाल अक्सर बना रहता है कि क्या सर्वाइकल कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी मुमकिन है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। इस बारे में Dr Nancy Nagpal Consultant Gynaecologist SalubritasMedcentre जानकारी साझा कर रही हैं।
क्या सर्वाइकल कैंसर ठीक होने के बाद प्रेग्नेंसी मुमकिन है?
एक्सपर्ट बताती हैं कि प्रेग्नेंसी का मुमकिन होना सर्वाइकल कैंसर की स्टेज और इलाज के तरीके पर निर्भर करता है। शुरुआती स्टेज यानी स्टेज 1 में इलाज मिल जाए तो गर्भाशय बच सकता है और प्रेग्नेंसी मुमकिन हो सकती है। अगर कैंसर आगे बढ़ चुका है, तो कई बार हिस्टेरेक्टॉमी यानी बच्चेदानी निकालनी पड़ती है। इस स्थिति में प्रेग्नेंसी मुमकिन नहीं है। इसके अलावा अगर कैंसर आगे बढ़ चुका है और इसका इलाज कीमोथेरेपी और रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है,जिससे ओवरी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में नेचुरल रूप से कंसीव करना मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-Female Condom Uses: एक फीमेल कंडोम को कितनी बार इस्तेमाल किया जा सकता है? एक्सपर्ट से जानें
एक्सपर्ट बताती हैं कि अगर कैंसर के इलाज के दौरान गर्भाशय हटाना पड़ा है, फिर भी महिला बायोलॉजिकल मां बन सकती है लेकिन उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए सरोगेसी का सहारा लेना पड़ेगा। इसमें महिला के अंडाणु और उनके पार्टनर के शुक्राणु को मिलाकर भ्रूण तैयार किया जाता है। इसे सरोगेट मदर के गर्भ में विकसित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-पैरों में दिख रहा है यह लक्षण, तो समझ जाएं शरीर में खून हो गया है कम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों