मोटापा जिसे हम ओबेसिटी के नाम से भी जानते हैं, यह आज की तारीख में एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन गई है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर में बहुत ज्यादा वसा एकत्रित हो जाता है जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है ओबेसिटी की पहचान बढ़ा हुआ बॉडी मास इंडेक्स है। 30 से ऊपर बीएमआई होने पर ओबेसिटी माना जाता है। वहीं मोटापा और इम्यून सिस्टम के बीच का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संबंध है। कहा जाता है कि अत्यधिक वजन वाले लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। क्या सच में ऐसा होता है? इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बातचीत की। DR VIBHU KAWATRA PULMONOLOGIST ALLERGY SPECIALIST PEDIATRICIAN इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
अत्यधिक वसा जमा होने के कारण शरीर में इन्फ्लेमेशन होता रहता है। इन्फ्लेमेशन के कारण इन्फ्लेमेटरी साइटोकाइन बनते हैं जो इम्यून सिस्टम के साथ इंटरफेयर करते हैं। इसके अलावा एक भी सेल और टी सेल इम्यूनिटी होती है जो मोटे व्यक्ति में ऑल्टर रिस्पॉन्स करता है, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि मोटे व्यक्ति का खान-पांच सही नहीं होता है। डाइटरी हैबिट अलग होती है। इसके कारण शरीर के अंदर विटामिन ए,ई,सी और कुछ मिनरल्स जैसे सेलेनियम,कोबाल्ट, जिंक की कमी होती है। इनकी कमी की वजह से पाचन तंत्र भी बदलता है। प्रोटीन की रेगुलेशन भी नहीं होती है। दरअसल प्रोटीन की रेगुलेशन के लिए माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है, वह एक मोटे व्यक्ति के अंदर कम होने की वजह से रेगुलेशन नहीं हो पाती है। इससे भी इम्यूनिटी कमजोर होती है।
यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?
मोटे व्यक्ति में इंसुलिन रेजिस्टेंस होता है, इसकी वजह से मेटाबॉलिक चेंजेस होते हैं जो कहीं न कहीं इम्यूनिटी कमजोर होती है। मोटे लोगों में अक्सर शारीरिक सक्रियता की कमी होती है जो इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित कर सकती है जबकि नियमित व्यायाम इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे व्यक्ति को जब इंजेक्शन दिया जाता है तो कम फायदा होता है दरअसल एडिपोज टिशू में दवाई चली जाता है जिसके कारण ऐसा होता है।
यह भी पढ़ें-चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।