राजधानी दिल्ली में air pollution खतरनाक लेवल को पार कर गया है। कई जगहों पर pollution level सुरक्षित सीमा से 17 गुना अधिक पहुंच गया है और शहर पर धुंध की काली चादर छा गई है। Visibility level पूरे शहर में घटकर करीब 200 मीटर रह गया। धुंध का आलम ऐसा है कि लोग हर तरफ मास्क लगाए दिख रहे हैं।
धुएं ने धुंध की शक्ल ले ली है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं! इसके चलते दिल्ली में 5 वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई हैं। ना केवल बच्चों बल्कि प्रदूषण बढ़ने से अस्थमा और सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं इसके अलावा आंखों में भी परेशानी हो रही हैं। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन भी शुरू हो जाती है।
कुल मिला कर दिल्ली की पूरी आबादी प्रदूषण की समस्या से परेशान दिख रही है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों ने ट्वीट करना शुरु कर दिया है।
#smog दिल्ली में तीन मूर्ति रोड एरिया के एक स्कूल के छात्र के कहना है कि हम कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, मैं अपनी आंखों और गले में खुजली का अनुभव कर रहा हूं
We are facing problems, I have been experiencing itching in my eyes and throat: Student at a school in Delhi's Teen Murti Road area #smog pic.twitter.com/N2ISQui4Y8
— ANI (@ANI) 8 November 2017
#Delhi के एक ओर स्कूली छात्र का कहना है कि #smog के कारण मेरे गले में खुजली के होने से मुझे मास्क पहनना पड़ रहा हैं।
I am wearing a mask as my throat is itching because of the #smog: Raja, student at a school in #Delhi. pic.twitter.com/dY1DjLM9XV
— ANI (@ANI) 8 November 2017
#Smog #AirPollution दिल्ली के लोदी रोड area की वायु गुणवत्ता, 'गंभीर' श्रेणी में प्रमुख प्रदूषण पीएम10 और पीएम2.5 है।
Air Quality of Delhi's Lodhi Road area, prominent pollutants PM 10 & PM 2.5 in 'severe' category. #Smog #AirPollution pic.twitter.com/iDJhhXux9j
— ANI (@ANI) 8 November 2017
#Smog canopies राष्ट्रीय राजधानी; #Delhi के आसपास के area में India Gate का सुबह का नजारा।
#Smog canopies the national capital; early morning visuals from area around India Gate #Delhi pic.twitter.com/WDseG2LAjy
— ANI (@ANI) 8 November 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों