herzindagi
smog dangerous for childern article image

#Smog #Delhi किसी को हो रही आंखों में इचिंग तो किसी को सांस लेने में समस्या, जानें बच्चों का हाल

राजधानी दिल्ली में air pollution खतरनाक लेवल को पार कर गया है। दिल्ली के लोग प्रदूषण की समस्या से परेशान दिख रहे हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-08, 15:53 IST

राजधानी दिल्ली में air pollution खतरनाक लेवल को पार कर गया है। कई जगहों पर pollution level सुरक्षित सीमा से 17 गुना अधिक पहुंच गया है और शहर पर धुंध की काली चादर छा गई है। Visibility level पूरे शहर में घटकर करीब 200 मीटर रह गया। धुंध का आलम ऐसा है कि लोग हर तरफ मास्क लगाए दिख रहे हैं।

धुएं ने धुंध की शक्ल ले ली है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं! इसके चलते दिल्‍ली में 5 वीं क्‍लास तक के बच्‍चों की छुट्टी कर दी गई हैं। ना केवल बच्‍चों बल्कि प्रदूषण बढ़ने से अस्थमा और सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं इसके अलावा आंखों में भी परेशानी हो रही हैं। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन भी शुरू हो जाती है।

कुल मिला कर दिल्ली की पूरी आबादी प्रदूषण की समस्या से परेशान दिख रही है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों ने ट्वीट करना शुरु कर दिया है।
#smog दिल्‍ली में तीन मूर्ति रोड एरिया के एक स्कूल के छात्र के कहना है कि हम कई समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, मैं अपनी आंखों और गले में खुजली का अनुभव कर रहा हूं

#Delhi के एक ओर स्‍कूली छात्र का कहना है कि #smog के कारण मेरे गले में खुजली के होने से मुझे मास्‍क पहनना पड़ रहा हैं।

#Smog #AirPollution दिल्ली के लोदी रोड area की वायु गुणवत्ता, 'गंभीर' श्रेणी में प्रमुख प्रदूषण पीएम10 और पीएम2.5 है।

#Smog canopies राष्ट्रीय राजधानी; #Delhi के आसपास के area में India Gate का सुबह का नजारा।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।