herzindagi
image

क्या आपके भी पेशाब में बुलबुले नजर आते हैं? जानें कारण

यूरिन पास करने से शरीर की गंदगी निकल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आपके यूरिन में झाग नजर आता है। अगर हां, तो आपको यह जानना चाहिए कि आखिर यूरिन में झाग या बुलबुले क्यो नजर आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 13:33 IST

यूरिन पास करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कई बार हम ध्यान देते हैं की पेशाब में झाग या बुलबुले नजर आते हैं। इसे देखकर अक्सर हम परेशान से हो जाते हैं, कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, तो आपको बता दें कि झाग या बुलबुले आना एक सामान्य घटना हो सकती है, लेकिन कभी-कभी स्वास्थ्य समस्याओं का भी संकेत हो सकता है। इआर्टिकल में हम इस बारे में ही चर्चा करेंगे इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है।डॉक्टर प्रशांत जैन एसोसिएट डायरेक्टर यूरोलॉजी पीएसआरआई हॉस्पिटल दिल्ली इस बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

यूरिन में बुलबुले आना नॉर्मल है? (Are bubbles in urine serious?)

देखिए, डॉक्टर प्रशांत जैन की मानी तो कभी-कभी यूरिन पास करते वक्त पॉट में झाग दिखाई देता है या बुलबुल बनते हैं, तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल कई बार पॉट में ही साबुन होता है। वहीं जब यूरिन का प्रेशर होता है, , तो बबल्स बनते हैं। लेकिन अगर बार-बार झाग बन रहा है, बार-बार बबल्स बन रहे हैं, तो यह किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है।

URINE BUBBLES

 

एक्सपर्ट बताते हैं कि खासतौर पर डायबिटीज में या क्रॉनिक किडनी डिजीज में यह प्रॉब्लम सामने आती है। जब आप यूरिन पास करते हैं, तो झाग दिखाई देता है। कई बार यूरिन में ज्यादा प्रोटीन आने की वजह से भी झाग या बबल बनता है, तो इस स्थिति में हमें देखना चाहिए कि क्या वंस इन ए वाइल कभी-कभी हो रहा है या लगातार हो रहा है। अगर लगातार हो रहा है, तो हमें इसको इवेलुएट करना चाहिए। हमें नेफ्रोलॉजिस्ट से या फिर यूरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।

एक्सपर्ट बताते हैं कि प्रोटीन्यूरिया एक संकेत है किडनी की बीमारी का या फिर हो सकता है, कि ऐसा डायबिटीज की वजह से हो। डायबिटीज की वजह से डायबीटिक नेफ्रोपैथी हो रही हो और वह किडनी से प्रोटीन को ज्यादा फिल्टर कर रही है और वह प्रोटीन जब यूरिन के जरिए बाहर निकलता है, पॉट में जाता है, तो वह झाग या बबल के रूप में दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें-अगर आप भी कुत्तों को खिलाती हैं बिस्किट, तो दे रही हैं स्लो पॉइजन? जानिए कैसे

urination-

एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि कई ऐसे मरीज होते हैं, जिनको कि वाकई में प्रोटीन्यूरिया हो रहा हो, उनमें और भी लक्षण होते हैं। अगर किसी को किडनी की बीमारी होती है, तो ऐसे मरीजों के पैरों में सूजन, हाथों में सूजन, चेहरे पर भी सूजन होता है, ऐसे मरीज बहुत कमजोर हो जाते हैं और जल्दी थक जाते हैं।

ऐसे मरीजों को माइक्रो प्रोटीन्यूरिया के लिए जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही किडनी फंक्शन का टेस्ट भी कराना चाहिए ।

यह भी पढ़ें-हर महीने बदल जाती है पीरियड्स की डेट, तो क्या कोई टेस्ट करवाना चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या यूरिन में बुलबुले आना नॉर्मल है?
डायबिटीज में या क्रॉनिक किडनी डिजीज में यह प्रॉब्लम सामने आते हैं
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।