एक समय था जब महिलाएं पीरियड्स के दिनों में कपड़े का इस्तेमाल किया करती थीं। फिर पैड्स मार्केट में उपलब्ध हुआ और आज के समय में टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप ने अपना दबदबा बना लिया। मैं अपनी बात करूं तो एक लंबे समय से मैं टैम्पोन का उपयोग करती हूं। यह मुझे पैड से ज्यादा कंफर्टेबल लगता है और मेंस्ट्रुअल कप की तुलना में इसे इंसर्ट करना भी ज्यादा आसान लगता है।
हालांकि आप महीने के उन दिनों में किस चीज़ का उपयोग करती हैं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। टैम्पोन कई अलग साइज और सोखने की क्षमता के साथ आते हैं। यह आपको स्मॉल, मीडियम और लार्ज, सभी साइज में मिल जाएंगे।
मैं पिछले सवा साल से टैम्पोन का उपयोग कर रही हूं। कई विकल्पों और ब्रैंड्स को यूज़ करने के बाद जब से मैंने द वीमेन कंपनी के टैम्पोन का यूज़ किया है, तो अब ज्यादा कंफर्टेबल फील करती हूं।
एक सबसे अच्छी बात इसकी मुझे यह लगती है कि यह बहुत सॉफ्ट कॉटन से बना है और बायोडिग्रेडेबल है। अगर आप भी अच्छे ब्रैंड्स और विकल्प के बीच कन्फ्यूज तो एक बार मेरा प्रोडक्ट रिव्यू आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
दावा
- इनका दावा है कि टैम्पोन में यूज़ किया गया कॉटन काफी लाइट और अच्छी क्वालिटी का है।
- यह प्रोडक्ट क्रुएल्टी फ्री है और एकदम बायोडिग्रेडेबल है।
- टैम्पोन सुपर अब्जॉर्बेंट है और इसे डिस्पोज़ करना भी आसान है।
पैकेजिंग
यह प्रोडक्ट बिना एप्लिकेटर और एप्लिकेटर के संग आता है। इसके आलावा इसकी पैकेजिंग भी एक मोटे पेपर के बॉक्स में आता है। यह पैकेजिंग भी एकदम सेफ और बायोडिग्रेडेबल है।
एप्लिकेटर की खासियत
टैम्पोन के साथ इस एप्लिकेटर की खासियत यह है कि कार्डबोर्ड एप्लीकेटर है, जो पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल, स्वच्छ, उपयोग में आसान है।
कीमत
इस टैम्पोन विद एम्पलिकेटर की कीमत 599 है। हालांकि इसकी ऑफिशियल साइट में अभी फ्लैट 50 पर्सेंट का ऑफर भी चल रहा है। इस पैकेज में 16 एप्लिकेटर टैम्पोन होते हैं।
फायदे
- मैं इस टैम्पोन को काफी समय से यूज़ कर रही हूं और चूंकि यह एप्लिकेटर के साथ है तो इसे लगाना आसान है।
- जैसा कि मैंने बताया कि इसका कॉटन काफी अच्छा है और इसलिए पीरियड स्टेनिंग की प्रॉब्लम नहीं होती (पीरियड स्टेन कैसे हटाएं)।
- बाकी टैम्पोन के मुकाबले इसमें स्ट्रिंग थोड़ा लंबी है जिसके कारण इसे निकालना काफी आसान हो जाता है।
- यह बहुत लाइटवेट है जिसके कारण आपको अनकंफर्टेबल फील नहीं होता।

नुकसान
मुझे इसका एक ही ड्रॉबैक लगता है और वो इसकी कीमत है। हालांकि इतनी अच्छाइयों के साथ इसकी कीमत जायज़ लगती है। इस बॉक्स में 16 रेगुलर टैम्पोन विद एप्लिकेटर होते हैं।
इसे भी पढ़ें: टैम्पोन से लेकर सेनेटरी पैड्स, जानें कितने समय में बदलें पीरियड प्रोडक्ट्स
मेरा एक्सपीरियंस कुछ ऐसा था
मुझे लगा था कि यह टैम्पोन बाकी टैम्पोन की तरह ही होगा। हालांकि यह मुझे आराम के मामले में एक बेहतरीन उत्पाद है। मैं शुरू में थोड़ी आशंकित थी लेकिन इसे इंसर्ट करने के बाद मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। पैड्स से मुझे रैशेज हो जाते हैं और मेंस्ट्रुअल कप यूज़ करने में मैं असहज होती हूं। मैं कह सकती हूं कि यह उत्पाद मेरे लिए उस मामले में वरदान है। इसकी अब्जॉर्बशन क्षमता भी बहुत अच्छी है।
रेटिंग 4
अब अगर आप भी किसी अच्छे टैम्पोन की तलाश में हैं तो आपको एक बार द वीमेन कंपनी के इस टैम्पोन विद एप्लिकेटर को आजमाकर जरूर देख सकती हैं।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्ट रिव्य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों