herzindagi
covid  basic guidlines

अक्षय कुमार हुए कोविड पॉजिटिव, दुनियाभर में अभी भी कोरोना से हर हफ्ते 1700 लोग गवां रहे हैं जान

अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी वजह से वह अंबानी परिवार की शादी का हिस्सा भी नहीं बनेंगे। कोरोना से बचने के लिए बेसिक हाइजीन गाइडलाइंस को फॉलो करना आज भी जरूरी है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-12, 17:12 IST

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सिरफिरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन्स के बीच, अक्षय कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इसी वजह से वह आज शाम अंबानी परिवार की शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे। कोविड-19 ने भारत में 2020 में दस्तक दे थी और लंबे समय तक इसका खौफ हम सभी के बीच मौजूद था। इसके बाद कोविड के कई वैरिएंट आए और इसके चलते लाखों लोगों ने जान गंवाई। कोविक वैक्सीन के बाद से बेशक इसके मामले कम हुए हैं। लेकिन, खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में सावधान रहने और हाइजीन को मेंटेन करने की जरूरत आज भी है। अक्षय कुमार के कोविड पॉजिटिव होने और WHO के स्टेटेमेंट के बाद, कोराना वायरस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। चलिए, आपको बताते हैं WHO ने कोविड के बारे में क्या कहा है और किन बेसिक गाइडलाइंस को हमें अभी भी फॉलो करना है।

अक्षय कुमार हुए कोविड पॉजिटिव

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि उनकी टीम की तरफ से यह जानकारी दी गई है। फिल्म प्रमोशन के दौरान, अक्षय की तबियत कुछ नासाज हुई। इस दौरान, उनकी टीम के कुछ मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए और फिर टेस्ट करवाने पर अक्षय भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले वह दो बार कोविड का शिकार हो चुके हैं।

WHO ने दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कोविड को लेकर चेतावनी देते हुए कहा था कि लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। कोविड-19 अभी भी दुनिया भर में हर हफ्ते लगभग 1,700 लोगों की जान ले रहा है। यह आंकड़ा अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि अभी खतरा टला नहीं है। इसलिए, अगर आप यह मान चुके थे कि कोविड पूरी तरह से जान चुका है और अब इससे जुड़ी सावधानियां बरतने की जरूरत नहीं है, तो आप गलत है। 

कोविड-19 से बचने के लिए सावधानियां

covid

  • कोविड-19 से बचने के लिए बेसिक गाइडलाइंस और हाइजीन को फॉलो करना आज भी जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
  • अगर आप में कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो खुद को सबसे अलग कर लें और टेस्ट जरूर करवाएं।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों में फेस मास्क लगाकर रखें।
  • लिफ्ट, सीढ़ियों की रेलिंग, पब्लिक ट्रासंपोर्ट या किसी से हाथ मिलाने के बाद और कुछ खाने से पहले हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करें। 
  • इसके शुरुआती लक्षणों में जुकाम, बुखार, खांसी, सूंघने की क्षमता का चले जाना और सांस लेने में दिक्कत शामिल है।

 

यह भी पढ़ें- Coronavirus Vaccine: घर बैठे इस आसान तरीके से जानिए आपने कौन सी लगवाई है कोरोना वैक्सीन? ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

 

कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए, हाइजीन का ख्याल जरूर रखें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह भी पढ़ें- Zombie virus: कोरोना से बड़ी महामारी के खतरे ने दी दस्तक, बर्फ के नीचे दबे वायरस ने दुनिया को डराया

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।