herzindagi
download covid vaccination certificate step by step and know covishield cowin verification

Coronavirus Vaccine: घर बैठे इस आसान तरीके से जानिए आपने कौन सी लगवाई है कोरोना वैक्सीन? ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

अगर आपने कोविड-19 वैक्सीन राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से लगवाई है, तो आप अपनी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें वैक्सीन की प्रकार और डेट शामिल होती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 15:55 IST

हाल ही में कोरोना वैक्सीन से जुड़े कुछ दुष्प्रभावों की खबरें सामने आई हैं, जिससे कई लोगों में चिंता पैदा हो गई है। यह जानना जरूरी है कि हर किसी के लिए खतरा समान नहीं होता और अधिकांश दुष्प्रभाव हल्के और अस्थायी हो सकते हैं, तो वहीं कुछ गंभीर मामले भी हो सकते हैं। यह भी जानना महत्वपूर्ण है कि आपको कौन सी वैक्सीन लगी थी ताकि आप संभावित दुष्प्रभावों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। टीटीएस (Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome) एक दुर्लभ दुष्प्रभाव है जो बहुत कम मामलों में ही होता है। यह स्वाभाविक है कि आप चिंतित हों, खासकर अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है। 

सरकारी वैक्सीनेशन पोर्टल

अगर आपने कोविड-19 वैक्सीन राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से लगवाई है, तो आप अपनी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें वैक्सीन की प्रकार और डेट शामिल होती है। इस सर्टिफिकेट पर टीके का नाम, निर्माता कंपनी, तारीख और बैच नंबर दर्ज होता है। अगर आपने अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट खो दिया है, तो ऐसे चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में अब तक करीब 175 करोड़ कोविशील्ड के डोज लगे हैं। 

How to download vaccination certificate from CoWIN portal

टीटीएस क्या है?

यह एक दुर्लभ रक्त विकार है जो खून के थक्कों और प्लेटलेट की कम गिनती का कारण बनता है। यह आमतौर पर वैक्सीन लगने के 5 से 42 दिनों के बीच होता है। यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक आम होता है, खासकर 50 वर्ष से कम आयु की महिलाओं में।

टीटीएस के लक्षण क्या हैं?

गंभीर सिरदर्द जो दूर नहीं होता है। पेट में दर्द या दबाव, चेहरे, बाहों या पैरों में अप्रत्याशित रक्तस्राव या चोट, छोटे-छोटे लाल या बैंगनी रंग के चकत्ते जो थोड़े समय में बड़े हो जाते हैं। सांस लेने में कठिनाई और तेज दिल की धड़कन।

इसे भी पढ़ें: डाउनलोड नहीं कर पा रहीं कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें

कौन सी लगवाई है कोरोना वैक्सीन और ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट 

  • सबसे पहले Cowin.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद राइट साइड में दिख रहे, Register/Sign in के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किन-किन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी थी, यहां सारी जानकारी आ जाएगी।
  • आप यहां से पता लगा सकते हैं कि आपको पहले और दूसरे डोज में किस कंपनी की वैक्सीन लगी थी।
  • इसके साथ ही आप यहीं से सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

covid vaccine

इसे भी पढ़ें: इन राज्यों ने की 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन देने की घोषणा

कोविशील्ड और को-वैक्सीन में क्या अंतर है

कोविशील्ड एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वीएक्टर-आधारित वैक्सीन है। जबकि, को-वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा विकसित इनएक्टिवेटेड वैक्सीन है। वीएक्टर-आधारित वैक्सीन एक किस्म की वैक्सीन है, जो मानव शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को पैदा करने के लिए एक वायरस या बैक्टीरिया के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करती है। वहीं, इनएक्टिवेटेड वैक्सीन, जिन्हें मृत वैक्सीन भी कहा जाता है, एक तरह की वैक्सीन है, जो रोगजनकों (जैसे वायरस या बैक्टीरिया) के कमजोर या निष्क्रिय तौर पर इस्तेमाल करके काम करती है। इसके साथ ही किसी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से मदद लें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।