herzindagi
Sarfira Release Date

Sarfira Trailer Out: फिल्म में दिखेगी आम आदमी के ख्वाबों की दमदार उड़ान, अक्षय कुमार की एक्टिंग छू लेगी आपका दिल

अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर काफी जबरदस्त है और अक्षय की एक्टिंग दिल जीत रही है।
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 16:12 IST

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म Sarfira का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय की लास्ट रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर काफी बज था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में अब इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर में फिल्म की कहानी और अक्षय की एक्टिंग दोनों ही दमदार नजर आ रहे हैं। जेब में एक रुपया लेकर कैसे एक आम आदमी आसमां छूने की ख्वाहिश रखता है और फिर ख्वाबों को हकीकत में बदलने के लिए कैसे जी जान लगा देता है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि ट्रेलर में क्या कुछ खास है और फिल्म कब रिलीज होगी?

अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira का ट्रेलर हुआ आउट

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Abundantia Entertainment (@abundantiaent)

कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी थी कि फिल्म Sarfira का ट्रेलर 18 जून को आउट होगा और अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। 'सपने वो नहीं होते, जो आप सोते हुए देखते हैं...सपने वो होते हैं, जो आपको सोने ही नहीं देते...।' इस कैप्शन के साथ फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया गया है। असल में, यह फिल्म भी ऐसे ही एक सपने की कहानी है। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

काफी प्रॉमिसिंग है 'सरफिरा' फिल्म का ट्रेलर

फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है। इसमें अक्षय वीर म्हात्रे का रल प्ले कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार एक आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो कर्ज में डूबा हुआ है लेकिन, उसके पास एक बिजनेस आइडिया है, जिसके दम पर वह खुद को साबित करना चाहता है। अक्षय इस फिल्म में हिंदुस्तान की पहली लो कोस्ट एयरलाइन शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए, कैसे वह लोगों के सामने अपना प्रपोजल रखने के लिए कोशिश करते हैं, क्या कुछ अड़चने उनके रास्ते में आती हैं, फिल्म की कहानी इन्हीं सब चीजों के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Trailer: अमिताभ बच्चन का धमाकेदार अंदाज देख फैंस ने थामा दिल, प्रभास और दीपिका पादुकोण से भी नहीं हट पाएगी नजर

फिल्म 'सरफिरा' की स्टार कास्ट

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन, साथ ही परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधा कोंगारा की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है।  पिछले लंबे वक्त से अक्षय के खाते में कोई बड़ी हिट नहीं आई है। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म क्या कमाल कर पाती है।

यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer: अजय देवगन-तबू की धमाकेदार केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, जुनून भरे इश्क के साथ सस्पेंस से भरपूर है फिल्म

  

आपको Sarfira फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।