बॉलीवुड के गलियारों में सेलेब्स के बीच ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आम रहती हैं। कभी किसी सेलिब्रिटी का नाम किसी के साथ जुड़ता है तो कभी किसी के अलग होने का खबरें आने लगती हैं। 90 के दशक में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा था। उस वक्त पर रवीना टंडन और अक्षय के अफेयर की खबरें भी जोरों पर थीं। कई रिपोर्ट्स में तो दावा किया गया था कि दोनों ने सगाई भी कर ली है। रवीना ने ब्रेकअप के बाद कई इंटरव्यू में, अक्षय पर उन्हें धोखा देने के आरोप भी लगाए थे। इनका रिश्ता किस वजह से टूटा, इसे लेकर कई बातें सामने आईं। कुछ खबरों की मानें तो अक्षय और रवीना टंडन के ब्रेकअप की वजह रेखा थीं। चलिए आपको बताते हैं यह इंट्रेस्टिंग स्टोरी।
यूं तो उम्र और करियर में रेखा, अक्षय से काफी सीनियर हैं लेकिन एक वक्त पर दोनों का नाम एक साथ जुड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो 1996 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान, रेखा और अक्षय के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। इस फिल्म में अक्षय के साथ रवीना और रेखा नजर आई थीं और उस वक्त यह खबरें जोरों पर थीं कि साथ काम करते-करते रेखा, खुद से लगभग 13 साल छोटे अक्षय को दिल दे बैठी थीं।
अक्षय और रवीना उस वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और रवीना को अक्षय के साथ रेखा की नजदीकियां पसंद नहीं आ रही थीं। सेट पर दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे और दोनों के अफेयर की खबरें तूल पकड़ रही थीं, यह बात रवीना को अच्छी नहीं लगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर एक बाद दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहस भी हुई थी।
यह भी पढ़ें- रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
कहा जाता है कि 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के वक्त एक फिल्मी पार्टी में अक्षय की नजरें पूरे वक्त रेखा पर थीं और वह भी उन्हें पसंद करने लगे थे। रवीना टंडन भी उस पार्टी में मौजूद थीं और इस पार्टी के बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि, बाद में रेखा और अक्षय का रिश्ता भी नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों रवीना टंडन ने बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा
90 के दशक की कौन सी जोड़ी आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।