Birthday special: जानिए राधिका मदान ने टीवी सीरियल से कैसे तय किया फिल्मों का सफर

बी टाउन एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी कमाल एक्टिंग के दम से फिल्मों का सफर तय कर चुकी हैं। आज हम आपको उनकी स्ट्रगल स्टोरी बताने वाले हैं। 

 

radhika madan struggle story

छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान का जन्मदिन 1 मई को है। जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी फिल्मों का सफर बताने वाले हैं। एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

किस सीरियल से राधिका मदान को मिली लोकप्रियता

छोटे पर्दे के मशहूर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में नजर आने वाली राधिका मदान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो के जरिए उन्हें हर घर में लोकप्रियता मिली थी। इस शो के बाद उन्हे बड़े पर्दे पर भी काम करने का मौका मिला। इसके बाद राधिका ने साल 2018 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं राधिका मदान

radhika madan casual outfits main

इस फिल्म के बाद राधिका मदान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने कई दमदार फिल्मों में काम किया। उन्हें मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम जैसी की फिल्मों में देखा गया था। आने वाले समय में आप राधिका को ओटीटी प्लेटफार्म यानी वेब सीरीज में भी देख पाएंगे। अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए एक्ट्रेस करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं।

इसे भी पढ़ें :लाइव कॉन्सर्ट के बीच अरिजीत सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

टीवी इंडस्ट्री में काम करना नहीं है आसान

राधिका मदान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- वह टीवी इंडस्ट्री में 40 से 50 घंटे काम कर चुकी हैं। ऐसे में कई बार यह काफी ज्यादा हैक्टिक हो जाता है। बीमार होने के बाद भी कई बार लगातार काम करना होता है। आप इस समय छुट्टी नहीं मांग सकती हैं। आपको कारण पूरा शूट रुक सकता है।

इसे भी पढ़ें :क्या हर टेक से पहले वोदका शॉट लेते हैं मनोज बाजपेयी? खुद इस सवाल का दिया जवाब

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP