छोटे परदे के सुपरहिट सीरियल मेरी आशिकी तुम से ही से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली राधिका मदान को आज बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिना जाता है। राधिका जब बड़े परदे पर इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं तो उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की।
वैसे पिछले कुछ सालों में राधिका की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनके स्टाइलिंग गेम में भी काफी इजाफा हुआ है और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है। राधिका अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें उनका यूनिक स्टाइल साफतौर पर नजर आता है।
राधिका वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर में अपने स्टाइल से रॉक करती हैं। ऐसे में अगर आप अपकमिंग समर वेडिंग सीजन में इंडियन वियर खासतौर से लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में राधिका मदान के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: नाइट पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो एक्ट्रेस राधिका मदान की तरह खुद को करें स्टाइल
इस लुक में एक्ट्रेस राधिका मदान ने येलो कलर के लहंगे को स्टाइल किया है। प्लंजिंग वी नेकलाइन ब्लाउज और सनग्लासेस में वह बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप राधिका के इस लहंगा लुक को अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लहंगे को पहनते समय आप स्टेटमेंट नेकपीस से अपने लुक को स्पाइसअप कर सकती हैं। इसके अलावा फ्लोरल एसेसरीज भी इस लहंगे के साथ काफी अच्छी लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्स
एक्ट्रेस राधिका का यह लहंगा लुक वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में राधिका ने लाइट शेड लहंगे के साथ डायमंड नेकपीस को पेयर किया है। आप वेडिंग में राधिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप डायमंड नेकपीस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल की जगह ओपन वेव्स लुक भी कैरी किया जा सकता है। आप पार्टी को ध्यान में रखते हुए आईज को लाइट स्मोकी टच भी दे सकती हैं।
राधिका का यह लहंगा लुक बेहद रिफ्रेशिंग है और आप समर्स में इसे आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में राधिका ने लाइट पिंक कलर के लहंगे के साथ मैचिंग स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को टीमअप किया है। लाइट मेकअप, मांगटीका और हैवी ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप सगाई फंक्शन में राधिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप मेकअप को लाइट ही रखें। वहीं अगर आप चाहें तो मांगटीका को स्किप कर सकती हैं।
राधिका ने इस लुक में आइवरी कलर के लहंगे को कैरी किया है, जिसे रेड और गोल्डन टच दिया गया है। इस लहंगे के साथ गोल्ड टोन्ड हैवी चोकर उनके लुक को और भी खास बना रहा है। आप राधिका के इस लुक को रिक्रिएट करते समय चोकर के साथ मैचिंग ईयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं। वही मेकअप को आप थोड़ा सटल ही रखें।
अगर आप लहंगे में बहुत अधिक हैवी लुक नहीं चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने स्टाइल को खास दिखाना चाहती हैं तो राधिका का यह लुक देखें। इस लुक में राधिका ने येलो कलर के लहंगे को कंटेम्पररी स्टाइल में कैरी किया है।
उन्होंने स्लीवेलस ब्लाउज के साथ लहंगे को पेयर किया है, जिसे प्लीटेड लुक दिया गया है। अगर आप राधिका के इस लहंगे लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हेयर लेंथ को वेव्स लुक देते हुए फ्रंट से ब्रेड बना सकती हैं। वहीं एसेसरीज को आप थोड़ा लाइट ही रखें। झूमके के अलावा लाइट पेंडेंट आपके लुक को खास बनाएगा।
तो आपको राधिका मदान का कौन सा लहंगा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।