राधिका मदान के यह लहंगा लुक्स समर वेडिंग के लिए हैं एकदम परफेक्ट

अगर आप अपनी फ्रेंड की शादी में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप राधिका मदान के इस लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

radhika style

छोटे परदे के सुपरहिट सीरियल मेरी आशिकी तुम से ही से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली राधिका मदान को आज बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिना जाता है। राधिका जब बड़े परदे पर इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं तो उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की।

वैसे पिछले कुछ सालों में राधिका की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनके स्टाइलिंग गेम में भी काफी इजाफा हुआ है और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है। राधिका अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें उनका यूनिक स्टाइल साफतौर पर नजर आता है।

राधिका वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर में अपने स्टाइल से रॉक करती हैं। ऐसे में अगर आप अपकमिंग समर वेडिंग सीजन में इंडियन वियर खासतौर से लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में राधिका मदान के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-

radhika madan new lehenga tips

येलो लहंगा लुक

इस लुक में एक्ट्रेस राधिका मदान ने येलो कलर के लहंगे को स्टाइल किया है। प्लंजिंग वी नेकलाइन ब्लाउज और सनग्लासेस में वह बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप राधिका के इस लहंगा लुक को अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लहंगे को पहनते समय आप स्टेटमेंट नेकपीस से अपने लुक को स्पाइसअप कर सकती हैं। इसके अलावा फ्लोरल एसेसरीज भी इस लहंगे के साथ काफी अच्छी लगेगी।

इसे जरूर पढ़ें: समर वेडिंग में पहनना चाहती हैं चिकनकारी वाला लहंगा तो पढ़ें ये टिप्‍स

radhika new lenhenga

ऑफ शोल्डर लहंगा लुक

एक्ट्रेस राधिका का यह लहंगा लुक वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में राधिका ने लाइट शेड लहंगे के साथ डायमंड नेकपीस को पेयर किया है। आप वेडिंग में राधिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप डायमंड नेकपीस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल की जगह ओपन वेव्स लुक भी कैरी किया जा सकता है। आप पार्टी को ध्यान में रखते हुए आईज को लाइट स्मोकी टच भी दे सकती हैं।

radhika fashion

पिंक लहंगा लुक

राधिका का यह लहंगा लुक बेहद रिफ्रेशिंग है और आप समर्स में इसे आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में राधिका ने लाइट पिंक कलर के लहंगे के साथ मैचिंग स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को टीमअप किया है। लाइट मेकअप, मांगटीका और हैवी ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप सगाई फंक्शन में राधिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप मेकअप को लाइट ही रखें। वहीं अगर आप चाहें तो मांगटीका को स्किप कर सकती हैं।

radhika dress

आइवरी लहंगा लुक

राधिका ने इस लुक में आइवरी कलर के लहंगे को कैरी किया है, जिसे रेड और गोल्डन टच दिया गया है। इस लहंगे के साथ गोल्ड टोन्ड हैवी चोकर उनके लुक को और भी खास बना रहा है। आप राधिका के इस लुक को रिक्रिएट करते समय चोकर के साथ मैचिंग ईयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं। वही मेकअप को आप थोड़ा सटल ही रखें।

radhika style

स्लीवलेस लहंगा लुक

अगर आप लहंगे में बहुत अधिक हैवी लुक नहीं चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने स्टाइल को खास दिखाना चाहती हैं तो राधिका का यह लुक देखें। इस लुक में राधिका ने येलो कलर के लहंगे को कंटेम्पररी स्टाइल में कैरी किया है।

उन्होंने स्लीवेलस ब्लाउज के साथ लहंगे को पेयर किया है, जिसे प्लीटेड लुक दिया गया है। अगर आप राधिका के इस लहंगे लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हेयर लेंथ को वेव्स लुक देते हुए फ्रंट से ब्रेड बना सकती हैं। वहीं एसेसरीज को आप थोड़ा लाइट ही रखें। झूमके के अलावा लाइट पेंडेंट आपके लुक को खास बनाएगा।

Recommended Video

तो आपको राधिका मदान का कौन सा लहंगा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP