छोटे परदे से करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में राधिका इरफान खान और करीना कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वैसे राधिका को छोटे परदे पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और लोगों ने राधिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया। वैसे राधिका की सिर्फ एक्टिंग ही बेहतरीन नहीं है, बल्कि वह काफी स्टाइलिश भी हैं। राधिका अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अगर आप भी राधिका को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। राधिका के ऐसे एक नहीं, बल्कि कई लुक्स हैं, जो नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। तो चलिए देखते हैं राधिका के कुछ बेहतरीन लुक्स-
राधिका की यह मल्टीकलर शर्ट स्टाइल शार्ट ड्रेस काफी कलरफुल है और अगर आप अपने दोस्तों के साथ रात में बाहर जा रही हैं, तो उनके इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में राधिका ने अपने स्टाइल को काफी कलरफुल बनाया है। कलरफुल शार्ट ड्रेस के साथ राधिका ने रेड कलर के पम्पस पहने हैं। वहीं मेकअप में राधिका ने ब्लू कलर के आईलाइनर से विंग्ड लुक क्रिएट किया है। वहीं लिप्स को नेचुरल लुक दिया है। हेयर्स में राधिका ने पोनीटेल बनाया है। अपने लुक को राधिका ने हूप्स ईयररिंग्स से कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान के यह मेकअप लुक्स हैं बेहद खास
राधिका का यह गाउन बेहद ग्रेसफुल है। इस लुक में राधिका ने ट्यूब स्टाइल पिंक गाउन पहना है, जिसे साइड स्लिट दिया गया है। इसके साथ राधिका ने नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं मेकअप में राधिका ने बेस आईशैडो अप्लाई करने के बाद लाइट पिंक टच दिया है। हेयर्स में राधिका ने पोनीटेल लुक बनाया है।
अगर आप नाइट कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो राधिका के इस लुक को देख सकती हैं। इस लुक में राधिका ने येलो कलर की शिमरी शार्ट ड्रेस पहनी हैं। इस शार्ट ड्रेस को फुल स्लीव्स व डीप नेक लुक दिया गया है। वहीं फुटवियर में राधिका ने पम्पस पहने हैं। मेकअप को राधिका ने सटल रखा है और हेयर्स को वेव्स लुक दिया है।
अगर आप पार्टी में एक बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो राधिका की तरह ऑरेंज गाउन पहन सकती हैं। इस लुक में राधिका ने avarofiglio ब्रांड का ऑरेंज गाउन पहना है। इस गाउन को कोल्ड शोल्डर व थाई स्लिट लुक दिया गया है। इसके साथ राधिका ने ashmikabyashmikag ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में राधिका ने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स में स्लीक ओपन लुक दिया है।
इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न वियर को स्टाइल डीवा सोनम की तरह पहनें और दिखें स्टाइलिश
राधिका का यह गाउन लुक किसी भी लड़की को यकीनन पसंद आएगा। इस लुक में राधिका ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ soft embellished गाउन पहना है। इस हाईनेक गाउन को स्लीवलेस लुक दिया गया है। अपने इस लुक में राधिका ने सटल ग्लॉसी मेकअप और सॉफ्ट वेव्स लुक रखा है।
Image Credit: (Insta, bolly_adda7,radhikamadan)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।