कॉकटेल पार्टी में दिखना है सबसे हटकर, नीति मोहन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप कॉकटेल पार्टी में कुछ खास पहनने का मन बना रही हैं तो सिंगर नीति मोहन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

neeti mohan fashion and style main

जिया रे, इश्क वाला लव, तू ही तू जैसे कई बेहतरीन गाने गाने वाली सिंगर नीति मोहन रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। वैसे नीति मोहन द वॉयस इंडिया किड्स में बतौर कोच व राइजिंग स्टार सीजन 3 में बतौर एक्सपर्ट भी नजर आ चुकी हैं। सिंगर नीति मोहन अपने गानों व सिंगिंग की बारीकियों के साथ-साथ अपने स्टाइल पर भी पूरा ध्यान देती है। उनका स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेस के मुकाबले में काफी अलग है। वह अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल रहती हैं।

वैसे नीति के एक नहीं, ऐसे कई स्टाइल हैं, जो यंग गर्ल्स को काफी पसंद आएंगे। अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं और अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो नीति के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको नीति मोहन के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कॉकटेल पार्टी के लिए आसानी से ट्राई किया जा सकता है-

ब्लैक शिमरी आउटफिट

neeti mohan fashion stylish dress

जो लड़कियां अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं, उन्हें नीति का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में नीति ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसके नेक को हॉल्टर लुक दिया गया है। नीति के इस आउटफिट को जो खास बना रहा है, वह इसके साइड्स पर इस्तेमाल किया गया नेट फैब्रिक है। अपने इस लुक के साथ नीति ने शॉर्ट ईयररिंग्स और हील्स पहने हैं। वहीं मेकअप को नीति ने लाइट ही रखा है।

इसे जरूर पढ़ें- हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां

ब्लैक विद गोल्डन आउटफिट

neeti mohan fashion in stylish dress

नीति का यह लुक भी काफी बोल्ड है। इस लुक में नीति ने ब्लैक कलर की स्लीवलेस हाईनेक शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस आउटफिट के उपर गोल्डन व व्हाइट कलर से एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर लॉन्ग बूट्स पहने हैं, जो नीति के लुक को और भी ज्यादा स्पाइस अप कर रहे हैं। वहीं एसेसरीज में नीति ने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग कैरी किए हैं। नीति का मेकअप भी नाइट पार्टी के हिसाब से एकदम परफेक्ट है। हेयर्स को नीति ने पोनीटेल लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए बॉलीवुड की हर सुपरहिट एक्ट्रेस क्यों रखती हैं अपनी अलमारी में काले कपड़े

ग्रीन सीक्वेंस आउटफिट

neeti mohan fashion shimmery dress

जब भी कॉकटेल पार्टी की बात हो तो सबसे पहले सीक्वेंस आउटफिट पहनने का ही ख्याल आता है। इस लुक में नीति ने kommalsood द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। इस शार्ट ड्रेस को थाई से स्लिट लुक दिया गया है। अपने इस लुक में नीति bija_jewels ब्रांड के ईयररिंग और hyperbole_accessories के रिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में भी नीति ने आईज को हल्का शिमरी टच दिया है और पिंक लिप्स रखे हैं। नीति का यह लुक कॉकटेल पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

व्हाइट आउटफिट

neeti mohan fashion glamour

इस साल व्हाइट कलर काफी पसंद किया जा रहा है और इसलिए अगर आप पार्टी में व्हाइट कलर पहनना चाहती हैं तो नीति का यह लुक देखें। इस लुक में नीति ने shriyasom द्वारा डिजाइन किया गया व्हाइट शार्ट आउटफिट पहना है, जिसे फ्रिंज लुक दिया है।

इसके साथ नीति ने golecha_jewels ब्रांड की एसेसरीज टीमअप की है। अपने लुक में डिफरेंट कलर्स को एड करने के लिए नीति ने पिंक कलर पम्पस पहने हैं। नीति के इस लुक को kansalsunakshi ने स्टाइल किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP