वेडिंग सीज़न आते ही शॉपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है और हम अपने लिए लेटेस्ट फैंसी ड्रेस ढूंढना स्टार्ट कर देते हैं।हमारी कोशिश होती है कि हम ऐसी ड्रेस पहने जिससे हमको सभी के कॉम्पलिमेंट मिल सकें। यदि आप भी ऐसा ही सोच रही हैं तो आने वाले फंक्शन के लिए साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है और इसको स्टाइलिश लुक देने के आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन से आइडिया ले सकती हैं।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेन्ड सेटलर बेगम खान करीना यहां स्पार्कल साड़ी पहनें नज़र आ रही हैं। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा डिज़ाइन है जिसके साथ उन्होंने साटिन डीप नेक वाली ब्लाऊज टीम अप किया है और साड़ी को कुछ इस तरह ड्रेप किया है कि ब्लाउज़ का पूरा फ्रंट अच्छे से नज़र आ रहा है जो उनको हॉट और सैक्सी लुक दे रहा है।
इसे भी पढ़ें:सिल्क साड़ी में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड दीवाज के इस ब्लाउज लुक से लें इंस्पिरेशन
वाणी कपूर
हालांकि साड़ी एक ट्रेडिशनल वियर है लेकिंन, इसको स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप करके आप खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। जिसके लिए आप वाणी कपूर के मनीष मल्होत्रा डिजाइन साड़ी से आईडिया ले सकती हैं। इस साड़ी को वाणी ने डीप नेक ब्लाउज़ के साथ वियर किया है, जिसमें बैक पर लैस स्ट्रिप्स लगी हैं। वाणी 2020 फिल्म फेयर अवॉर्ड में इस हॉट लुक में नज़र आयी थी।
आलिया भट्ट
क्यूट आलिया यहां येलो कलर के चिंकारी लहंगे में नज़र आ रही हैं।इस सब्यासांची ब्रांड लहंगे के साथ आलिया ने डीप नेक लाइन ब्लाउज टीम अप किया है। जिसकी नेक वी शेप्ड है और स्लीव्स एल्बो टच हैं। आप आने वाले फंक्शन में कुछ ऐसा स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
कैटरीना कैफ
केट ने यहां पर सब्यासांची ब्रांड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ टीम अप किया हुआ है। ब्लाउज की नेक लाइन पर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी इसको परफेक्ट लुक दे रही है।सिंपल सोबर लुक के लिए आप यह स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।
श्लोका मेहता
अगर आप अपने साड़ी लुक में ट्विस्ट एड करना चाहती हैं तो श्लोका मेहता का यह स्टाइल आपको खूब पसंद आएगा। उन्होंने अबूजानी डिजाइन्ड लहंगे के साथ ब्यूटीफुल स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। वी शेप्ड नेक के साथ ब्लाउज वेस्ट भी वी शेप्ड डिज़ाइन किया है। स्लीव्स पोर्शन को फ्रील्ड नेट से कवर किया है।
इसे भी पढ़ें:Winter Style Tips: सिर्फ ब्लाउज के साथ ही नहीं ऐसे अपने कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं लहंगा
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
गॉर्जियस लुक के लिए आप शिल्पा के इस ब्लाउज स्टाइल को फॉलो करें। इसमें शिल्पा ने एक्याबनारस ब्रांड साड़ी के साथ वी शेप,लॉन्ग हाइट नेक ब्लाउज़ वियर किया है। डेफिनेटली ऐसा ब्लाउज डिजाइन आपको काफी अट्रैक्टिव बना सकता है।
Image Credit: (Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों