स्टाइलिश ब्लाउज के लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

यदि आप सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह ब्लाउज डिजाइन फॉलो कर सबके कॉम्प्लिमेंट्स पा सकती हैं।

stylish blouse designs from bollywood actresses tips

वेडिंग सीज़न आते ही शॉपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है और हम अपने लिए लेटेस्ट फैंसी ड्रेस ढूंढना स्टार्ट कर देते हैं।हमारी कोशिश होती है कि हम ऐसी ड्रेस पहने जिससे हमको सभी के कॉम्पलिमेंट मिल सकें। यदि आप भी ऐसा ही सोच रही हैं तो आने वाले फंक्शन के लिए साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है और इसको स्टाइलिश लुक देने के आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन से आइडिया ले सकती हैं।

करीना कपूर खान

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेन्ड सेटलर बेगम खान करीना यहां स्पार्कल साड़ी पहनें नज़र आ रही हैं। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा डिज़ाइन है जिसके साथ उन्होंने साटिन डीप नेक वाली ब्लाऊज टीम अप किया है और साड़ी को कुछ इस तरह ड्रेप किया है कि ब्लाउज़ का पूरा फ्रंट अच्छे से नज़र आ रहा है जो उनको हॉट और सैक्सी लुक दे रहा है।

इसे भी पढ़ें:सिल्क साड़ी में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड दीवाज के इस ब्लाउज लुक से लें इंस्पिरेशन

वाणी कपूर

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

हालांकि साड़ी एक ट्रेडिशनल वियर है लेकिंन, इसको स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप करके आप खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। जिसके लिए आप वाणी कपूर के मनीष मल्होत्रा डिजाइन साड़ी से आईडिया ले सकती हैं। इस साड़ी को वाणी ने डीप नेक ब्लाउज़ के साथ वियर किया है, जिसमें बैक पर लैस स्ट्रिप्स लगी हैं। वाणी 2020 फिल्म फेयर अवॉर्ड में इस हॉट लुक में नज़र आयी थी।

आलिया भट्ट

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

क्यूट आलिया यहां येलो कलर के चिंकारी लहंगे में नज़र आ रही हैं।इस सब्यासांची ब्रांड लहंगे के साथ आलिया ने डीप नेक लाइन ब्लाउज टीम अप किया है। जिसकी नेक वी शेप्ड है और स्लीव्स एल्बो टच हैं। आप आने वाले फंक्शन में कुछ ऐसा स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

कैटरीना कैफ

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

केट ने यहां पर सब्यासांची ब्रांड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ टीम अप किया हुआ है। ब्लाउज की नेक लाइन पर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी इसको परफेक्ट लुक दे रही है।सिंपल सोबर लुक के लिए आप यह स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।

श्लोका मेहता

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

अगर आप अपने साड़ी लुक में ट्विस्ट एड करना चाहती हैं तो श्लोका मेहता का यह स्टाइल आपको खूब पसंद आएगा। उन्होंने अबूजानी डिजाइन्ड लहंगे के साथ ब्यूटीफुल स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। वी शेप्ड नेक के साथ ब्लाउज वेस्ट भी वी शेप्ड डिज़ाइन किया है। स्लीव्स पोर्शन को फ्रील्ड नेट से कवर किया है।

इसे भी पढ़ें:Winter Style Tips: सिर्फ ब्लाउज के साथ ही नहीं ऐसे अपने कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं लहंगा

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

stylish blouse designs from bollywood actresses inside

गॉर्जियस लुक के लिए आप शिल्पा के इस ब्लाउज स्टाइल को फॉलो करें। इसमें शिल्पा ने एक्याबनारस ब्रांड साड़ी के साथ वी शेप,लॉन्ग हाइट नेक ब्लाउज़ वियर किया है। डेफिनेटली ऐसा ब्लाउज डिजाइन आपको काफी अट्रैक्टिव बना सकता है।

Image Credit: (Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP