बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से शिमरी गाउन पहनने के लें स्‍टाइल टिप्‍स और पार्टी में दिखें ग्‍लैमरस

फैशन के गलियारों में आजकल हॉट ट्रेंड बन चुके शिमर गाउंस अगर आपको भी पसंद हैं और आप इन्‍हें अपनी वॉर्डरोब का हिस्‍सा बनाना चाहती हैं तो आप भी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के शिमर गाउन लुक्‍ल को देख कर कुछ टिप्‍स ले सकती हैं। 

Bollywood actresses tips on shimmer gown latest fashion

फैशन के गलियारों में हर दिन एक नया फैशन ट्रेंड आता और जाता है। नए फैशन का स्‍वागत करने के लिए बॉलीवुड की लगभग सारी एक्‍ट्रेसेस आगे रहती हैं। इन एक्‍ट्रेसेस के जरिए ही कोई भी नया ट्रेंड आम महिलाओं तक पहुंचता है। आजकल ऐसा ही एक नया ट्रेंड बॉलीवुड में वायरल हो रहा है। यह ट्रेंड है शिमर गाउंस का।

कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को इस लुक में देखा जा चुका है। शिमर गाउंस पार्टी लुक के लिए एक परफेक्‍ट आउटफिट है। करीना कपूर से लेकर शिल्‍पा शेट्टी तक सभी इस लुक में नजर आ चुकी हैं। मगर, शिमर गाउंस में काफी वैरायटी मौजूद हैं और आपको तय करना है कि आप पर किस तरह का शिमर गाउन अच्‍छा लगेगा। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स से टिप्‍स ले सकती हैं।

Bollywood actresses tips on shimmer gown latest fashion

करीना कपूर

बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्‍ता करीना कपूर के फैशन सैंस को सभी एप्रीशिएट करते हैं। युवा महिलाओं के लिए करीना कपूर फैशन आइकॉन हैं। वह जो पहनती हैं वह ट्रेंड बन जाता है। हालही में करीना ने ब्‍लू कलर का शिमर गाउन पहना था। इस डिजइनर क्रिएशन को रशियन ब्रांड Alexander Terekhov द्वारा डिजाइन किया गया था। इस गाउन में करीना काफी स्‍टनिंग नजर आ रही थीं। इस ब्‍लू थाई-हाई शिमर गाउन को करीना ने अपनी स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान पहना था। इंस्‍टाग्राम पर जब उन्‍होनें इस गाउन में अपनी तस्‍वीर शेयर की थी यह काफी शेयर हुई थी। अगर आप भी करीना की तरह हॉट और स्‍टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप भी इस तरह का सिमर गाउन पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें : करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के ब्यूटी सीक्रेट्स

Bollywood actresses tips on shimmer gown latest fashion

शिल्‍पा शेट्टी

फिटनेस फ्रीक बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी अपनी सेहत का जितना ख्‍याल रखती हैं उतना ही ख्‍याल उन्‍हें अपने लुक्‍स का भी रहता है। 43 की ऐज में भी शिल्‍पा इतनी स्‍टाइलिश नजर आती हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं होता। फिलहाल शिल्‍पा ने हालही में फैशन डिजाइनर Yousef Aljasmi का पाउडर ब्‍लू कलर का शिमर गाउन पहना था और इस गाउन के साथ शिल्‍वर हील्‍स को क्‍लब किया था। अपने इस लुक में शिल्‍पा बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही थीं। शिल्‍पा का गाउन काफी हद तक करीना के गाउन से रिजेंबल कर रहा था मगर स्‍लीव्‍ज और नेकलाइन डिफ्रेंड होने से शिल्‍पा का लुक भी काफी डिफ्रेंट लग रहा था। आपको शिल्‍पा का यह गाउन पसंद आया हो तो अगली पार्टी में आप भी इसे खुद पर ट्राय कर सकती हैं।

Bollywood actresses tips on shimmer gown latest fashion

करिश्‍मा कपूर

करिश्‍मा कपूर भले ही बॉलीवुड में अब एक्टिव नहीं हैं मगर, फैशन के मामले में करिश्‍मा किसी भी एक्‍ट्रेस से पीछे नहीं हैं। वह इंडियन हो या वेस्‍टर्न हर लुक में हॉट नजर आती हैं। हालही में करीना Julien Macdonald द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का ग्लिटर गाउन पहना था। इस गाउन में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस गाउन के साथ करिश्‍मा ने सेंटर पार्टिंग की थी जो उनके लुक को और भी इनहैंस कर रहा था। गाउन के साथ करिश्‍मा ने पर्ल ड्रॉप ईयरिंग कल्‍ब की थी जो उनके लुक को कंप्‍लीट कर रही थी।

Bollywood actresses tips on shimmer gown latest fashion

अनन्‍या पांडे

एक्‍टर चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे ने अभी बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की है मगर अपने बेहतरीन फैशन सैंस के चलते उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। अनन्‍या बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आ जाती हैं। बॉलीवुड का हर स्‍टार किड अनन्‍या का दोस्‍त है। हालही में Jean Paul का डिजाइन किया हुआ ग्रे शिमर गाउन पहना था। इस गाउन में वह बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रही थीं। यह गाउन उन्‍होंने पैरिस में ले बाल में पहना था।

आपको बता दें कि अनन्‍या पांडे करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेबयू कर रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP