सारा अली खान के यह मेकअप लुक्स हैं बेहद खास

अगर आप सारा अली खान की फैन हैं तो उनकी तरह मेकअप दिखकर ब्यूटीफुल दिख सकती हैं।

gorgeous makeup looks of sara ali khan TIPS

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है और सारा को यह मुकाम इसलिए नहीं हासिल हुआ क्योंकि वह अमृता और सैफ अली खान की बेटी हैं। बल्कि उनकी एक्टिंग में एक चुलबुलापन है, जो उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाता है। इसके अलावा सारा परदे पर बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आती हैं। जिसके कारण उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

वैसे तो सारा नेचुरली भी काफी खूबसूरत है, लेकिन फिल्मों व फोटोशूट के लिए अलग-अलग लुक्स कैरी करने के लिए सारा मेकअप का सहारा लेती हैं। आमतौर पर लड़कियां भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह दिखना चाहती हैं, लेकिन उनकी तरह महंगे आउटफिट या ज्वैलरी खरीद पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में उनके मेकअप लुक्स को रिक्रिएट करके या फिर उनके मेकअप से इंस्पिरेशन लेकर आप भी उनकी तरह दिख सकती हैं। इसलिए अगर आप भी सारा अली खान की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके कुछ बेहतरीन मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सारा अली खान के कुछ बेहतरीन मेकअप लुक्स-

स्मोकी आईज

gorgeous makeup looks of sara ali khan Inside

सारा का यह मेकअप लुक नाइट पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में सारा ने ब्राउन कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के लुक में सारा ने ब्राउन कलर स्मोकी आईज लुक रखा है। साथ ही लिप्स पर भी चॉकलेट ब्राउन कलर की लिपस्टिक कैरी की है।

इसे भी पढ़ें:सारा अली खान की इन 5 स्टाइलिश ड्रेसेस से पाएं टीनेजर वाला लुक

डबल कलर आईज लुक

gorgeous makeup looks of sara ali khan Inside

सारा का यह आई मेकअप भी काफी खास है और आप इसे डे टाइम से लेकर नाइट टाइम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में सारा ने पिंक व ब्लू कलर के आईशैडो को अप्लाई किया है। इसके साथ सारा ने लोअर लैश लाइन पर ब्लू काजल लगाया है, जो उनकी आंखों को बेहद ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। इस लुक में सारा ने लाइट लिपस्टिक अप्लाई की है। वहीं हेयर्स को वेव्स लुक दिया है।

रेड आई लुक

gorgeous makeup looks of sara ali khan Inside

मल्टीकलर आउटफिट के साथ अगर एक डिफरेंट लुक देना हों तो सारा की तरह रेड कलर आई मेकअप किया जा सकता है। इस लुक में सारा ने मल्टीकलर शार्ट ड्रेस पहनी है। जिसके साथ सारा ने रेड आई मेकअप रखा है। सारा ने रेड आईशैडो के साथ ब्लैक काजल लगाया है। साथ ही लोअर लाइन पर भी रेड कलर को अप्लाई किया है, जो सारा को एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है। वहीं हेयर्स में सारा ने बालों को वेव्स लुक देकर हाई पोनीटेल बनाया है।

लाइट मेकअप

gorgeous makeup looks of sara ali khan Inside

सारा का यह मेकअप लुक ऑफिस से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में सारा ने लाइट शेड का आईशैडो अप्लाई किया है। साथ ही ब्लैक काजल और आईलाइनर के साथ हैवी मस्कारे से अपने आईमेकअप को कंप्लीट किया है। वहीं हेयरस्टाइल में सारा ने क्राउन एरिया में ब्रेड लुक के साथ ओपन हेयर्स रखे हैं।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में पहनना है प्लाजो तो सारा अली खान के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन

फन आई लुक

gorgeous makeup looks of sara ali khan Inside

सारा का यह लुक बताता है कि आप अपने मेकअप के जरिए कई तरह के लुक्स आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह मेकअप लुक ट्राई करें। इस लुक में सारा ने आईज को बेहद ही कलरफुल लुक दिया है। सारा ने आई लिड पर पिंक और ब्लू आईशैडो अप्लाई किया है। वहीं लोअर लैश लाइन पर ग्रीन कलर दिया है। सारा का यह आईमेकअप एकदम डिफरेंट हैं। इसके साथ सारा ने लाइट पिंक लिप्स लुक रखा है। वहीं हेयर्स में सारा ने डबल बबल पोनीटेल बनाया है।

Image Credit: (Insta, @saraalikhan95)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP