सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। फिल्मों में आने से पहले सारा ओवरवेट थीं, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ना सिर्फ उन्होंने वेट लॉस में कामयाबी पाई, बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज से वह बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में भी शामिल हो गईं। अगर आप अपने वार्ड्रोब को अपडेट करना चाहती हैं तो सारा अली खान से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। फिलहाल सारा अली खान लव आजकल 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। सारा अली खान की खूबसूरत ड्रेसेस से आसानी से टीनेज वाला लुक पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं सारा अली खान के ऐसे ही बेहतरीन लुक्स के बारे में-
फ्लोरल शरारा सेट में दिखेंगी खूबसूरत
नॉटेड टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट
अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही हैं या फिर किसी खूबसूरत जगह की सैर करने का प्लान है तो आप सारा अली खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सारा अली खान ने ब्लैक कलर के नॉटेड टॉप के साथ ब्राइट प्रिंट वाली शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ सारा के रेड और ब्राउन हेयर स्ट्रीक्स से भी काफी दिलकश लग रहे हैं। इस तरह की ड्रेस में आप सारा अली खान के तरह बिल्कुल टीनेजर वाला लुक देंगी।
इसे जरूर पढ़ें: पिज्जा और मीठे की शौकीन हैं सारा अली खान, इस चीज़ की हैं दीवानी
ऑफ व्हाइट कलर वाला एंब्रॉइडर्ड शरारा सेट
अगर आप पार्टी में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो सारा अली खान के इस लुक से ऑफ व्हाइट कलर वाले शरारा सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सारा ने ऑफ व्हाइट कलर के शरारा सेट के साथ नेट वाला प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया, जिस पर येलो और पिंक कलर का बॉर्डर उनकी ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस के साथ सारा के मैचिंग बैंगल्स और इयरिंग्स भी दिलकश लुक दे रहे हैं।
व्हाइट और रेड स्ट्राइप्स वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस
पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस से पाएं रेट्रो लुक
अगर आपको रेट्रो लुक पसंद है तो आप सारा अली खान की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। Loveaajkal 2 की प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने Dhruv Kapoor की यह ड्रेस पहनी थी।पोल्का डॉट्स वाले स्टाइलिश कोट के साथ मैचिंग शॉर्ट पैंट और उस पर बेल्ट सारा के लुक को काफी इंप्रेसिव बना रही है।
All Images Courtesy: Instagram(@saraalikhan95)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों