herzindagi
sara ali khan stylish glamorous looks main

सारा अली खान की इन 5 स्टाइलिश ड्रेसेस से पाएं टीनेजर वाला लुक

अगर आप सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की तरह टीनेज वाला लुक पाना चाहती हैं तो उनकी इन खूबसूरत ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2020-02-10, 18:36 IST

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। फिल्मों में आने से पहले सारा ओवरवेट थीं, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ना सिर्फ उन्होंने वेट लॉस में कामयाबी पाई, बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज से वह बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में भी शामिल हो गईं। अगर आप अपने वार्ड्रोब को अपडेट करना चाहती हैं तो सारा अली खान से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। फिलहाल सारा अली खान लव आजकल 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। सारा अली खान की खूबसूरत ड्रेसेस से आसानी से टीनेज वाला लुक पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं सारा अली खान के ऐसे ही बेहतरीन लुक्स के बारे में-

फ्लोरल शरारा सेट में दिखेंगी खूबसूरत

sara ali khan stylish looks white ethnic dress

अगर आपको एथनिक ड्रेसेस पसंद हैं तो आप सारा अली खान की तरह फ्लोरल शरारा सेट पहन सकती हैं। यह ड्रेस सारा अली खान लव आजकल 2 की प्रमोशन के दौरान पहनी थी और इसकी डिजाइनर हैं तमन्ना पंजाबी कपूर।  इस ड्रेस में व्हाइट और पिंक कलर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन और उस पर नेट दुपट्टे पर मैचिंग एंब्रॉएड्री देखते ही बनती है। इस ड्रेस के साथ सारा के मैचिंग इयरिंग्स और ब्रेडेड हेयर स्टाइल भी क्यूट लुक दे रहा है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में शरारा सेट पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। अमेजन पर चल रही आकर्षक सेल में आपको ₹3,999.00 की एमआरपी वाला शरारा सेट सिर्फ ₹949.00 में मिल जाएगा

 

इसे जरूर पढ़ें: खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस तरह महज 4 महीने में लूज किया 30 किलो वजन 

नॉटेड टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट

 

 

 

 

View this post on Instagram

Gulabi Baal 💓🌷🌺 Tashan wali Chaal 🙌🏻🤘🏻 6 days mein ho jaye Kamal 🤞🏻💥 Toh karenge total Dhamal 👏🏻 🎉 Sawaaaaaaaal???? 💁🏻‍♀️ #LoveAajKal ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onFeb 8, 2020 at 7:39am PST

 

अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही हैं या फिर किसी खूबसूरत जगह की सैर करने का प्लान है तो आप सारा अली खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सारा अली खान ने ब्लैक कलर के नॉटेड टॉप के साथ ब्राइट प्रिंट वाली शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ सारा के रेड और ब्राउन हेयर स्ट्रीक्स से भी काफी दिलकश लग रहे हैं। इस तरह की ड्रेस में आप सारा अली खान के तरह बिल्कुल टीनेजर वाला लुक देंगी। 

इसे जरूर पढ़ें: पिज्जा और मीठे की शौकीन हैं सारा अली खान, इस चीज़ की हैं दीवानी

ऑफ व्हाइट कलर वाला एंब्रॉइडर्ड शरारा सेट

sara ali khan stylish looks ethnic dress

अगर आप पार्टी में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो सारा अली खान के इस लुक से ऑफ व्हाइट कलर वाले शरारा सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सारा ने ऑफ व्हाइट कलर के शरारा सेट के साथ नेट वाला प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया, जिस पर येलो और पिंक कलर का बॉर्डर उनकी ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस के साथ सारा के मैचिंग बैंगल्स और इयरिंग्स भी दिलकश लुक दे रहे हैं।

 

व्हाइट और रेड स्ट्राइप्स वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस

sara ali khan stylish looks stripes dress

अगर आप अपने लुक को कूल और कंफर्टेबल रखने के साथ स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो सारा अली खान की यह ड्रेस भी काफी दिलचस्प है। यहां सारा ने व्हाइट और रेड कलर के स्ट्राइप्स वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस लुक के साथ सारा ने ब्लैक इयरिंग्स और व्हाइट और रेड कलर की ड्रेस से मेल खाती अंगूठियां पहनी हैं। मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयर भी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

 

 

 

पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस से पाएं रेट्रो लुक

 

 

 

View this post on Instagram

♠️♠️♠️ 📸: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onFeb 7, 2020 at 9:12pm PST

अगर आपको रेट्रो लुक पसंद है तो आप सारा अली खान की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। Loveaajkal 2 की प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने Dhruv Kapoor की यह ड्रेस पहनी थी। पोल्का डॉट्स वाले स्टाइलिश कोट के साथ मैचिंग शॉर्ट पैंट और उस पर बेल्ट सारा के लुक को काफी इंप्रेसिव बना रही है। 

All Images Courtesy: Instagram(@saraalikhan95)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।