Paralysis Stroke के बावजूद शूटिंग करती रही Aishwarya Sakhuja, जानें इस बीमारी से कैसे बचें

टीवी actress Aishwarya Sakhuja को अपने टीवी शो ‘Main Naa Bhoolungi’ की शूटिंग के दौरान एक स्ट्रोक के चलते चेहरे के paralysis का सामना करना पड़ा।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-11-29, 17:35 IST
Aishwarya Sakhuja article

Actress अपने लुक और बॉडी को लेकर काफी particular होती हैं। क्‍योंकि वह जानती हैं कि इस industry में उन्‍हें कभी भी replace किया जा सकता हैं। Bollywood और TV industry में ऐसे कई actress को हमने प्रसिद्धि के चरम पर बढ़ते हुए देखा है और फिर समय बीतने के साथ उन्‍हें खोते हुए भी देखा है।

उन्‍हें उनके skills और youth के कारण judged किया जाता है। विशेष रूप से जब actresses की बात आती है तो लुक्‍स बहुत matter करता है। सोचिए अगर किसी के चेहरे का हिस्‍सा paralyzed हो जाएं तो एक actress के career को कैसे गंभीर रूप से suffer करना पड़ सकता है।

Aishwarya Sakhuja ने किया बड़ा खुलासा

टीवी actress Aishwarya Sakhuja को अपने टीवी शो ‘Main Naa Bhoolungi’ की शूटिंग के दौरान एक स्ट्रोक से चेहरे के paralysis का सामना करना पड़ा। TOI की एक रिपोर्ट ने actress ने यह बात बताई कि ''मेरे फेस के right side ने काम करना बंद कर दिया था जिससे मैं अपनी आंख blink भी नहीं ले पा रही थी। मुझे scenes के दौरान आंखों को winking करना था, लेकिन मैं scene के दौरान ऐसा नहीं कर पा रही थी। इसे ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लग गया था और मुझे पूरे समय के दौरान स्टेरॉयड पर रखा गया।''

Aishwarya Sakhuja inside

Image Courtesy : Instagram(@ash4sak)

उसने आगे रिपोर्ट में बताया कि वास्‍तव में यह बहुत डरावनी स्थिति थी। उस समय मैं बहुत डर गई थी कि कहीं इतने साल television industry में काम करने के बाद बनाये अपने करियर को खो ना दूं। उन्‍होंने रिपोर्ट में आगे उल्‍लेख किया:

''ये सारे सवाल मेरे दिमाग में घूम रहे थे; अगर यह ठीक नहीं हुआ तो क्या होगा? क्‍या होगा अगर मेरा face ने permanently functioning करना बंद कर दिया? एक actress के लिए उसके चेहरे से बढ़कर कुछ नहीं होता है।''

बीस-पच्चीस दिन तक मैंने वैसे ही काम किया

इसके अलावा, उन्‍होंने एक बहुत important fact का उल्लेख किया। ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी हालत गंभीर होने के बावजूद शो 'मैं ना भूलूंगी' बीस-पच्चीस दिन तक मैंने वैसे ही काम किया। मुझे एक सिंगल छुट्टी नहीं मिली। मेरे creatives का कहना था कि हमारे पास choice नहीं है, क्योंकि cast नहीं है। उस पर वेडिंग सीक्वेंस था, मैं दुल्हन थी तो मुझे खूबसूरत भी दिखना था, लेकिन मेरा आधा चेहरा फिक्स था। लोग सोचते थे कि ये ऐसे क्यों बोल रही है? इसका चेहरा टेढ़ा क्यों हैं? लेकिन ये कुर्बानी भी दी मैं कि उस तरह से नेशनल टीवी पर दिखने की हिम्मत की। शो के प्रोड्यूसर्स का कहना था कि उनके पास इसका कोई विकल्प नहीं है।

Aishwarya Sakhuja

Aishwarya Sakhuja एक Indian actress हैं। इन्होंने सोनी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'सास बिना ससुराल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘त्रिदेवियां’ में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी यह एक्ट्रेस आजकल ‘Main Naa Bhoolungi’ में काम कर रही हैं।

Aishwarya Sakhuja inside

Image Courtesy : Instagram(@ash4sak)

Paralysis Stroke

हमारी बॉडी में ब्रेन और nerves को ऑक्‍सीजन और nutrients की निरंतर आपूर्ति blood vessels से blood के द्वारा की जाती है। जब इन blood vessels में किसी कारण क्षति पहुंचती है या अवरोध निर्माण होता है तब ब्रेन के कुछ हिस्‍सों को blood की आपूर्ति बंद हो जाती है।

जिस तरह हार्ट को ब्‍लड की आपूर्ति ना होने पर हार्ट अटैक आ जाता है, उसी तरह ब्रेन के कुछ हिस्‍से को 3 से 4 मिनट से ज्‍यादा ब्‍लड ना मिलने पर ऑक्‍सीजन और nutrients के अभाव में नष्‍ट होने लगता है, इसे स्‍ट्रोक कहते हैं।

Paralysis Stroke से बचाव

  • स्‍मोकिंग, अल्‍कोहल से बचें
  • अगर आप Hypertension, Diabetes, Heart Disease या LDL Cholesterol से पीड़ित है तो नियमित डॉक्टर से checkup कराते रहे और डॉक्टर की सलाह अनुसार दवा लेते रहे।
  • फल, सब्जियां आदि अपनी डाइट में शामिल करें।
  • तनाव से दूर रहें।
  • रेगुलर एक्‍सरसाइज और योग / प्राणायाम करें।
  • अगर आप मोटापे की शिकार है तो अपना वेट कंट्रोल करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP