Indian Medical Association (आईएमए) ने air pollution के खतरनाक लेवल को देखते हुये नवंबर को आयोजित होने वाले दिल्ली हाफ मैराथन को तुरंत स्थगित करने की मांग की है! आईएमए के National President केके अग्रवाल और Honorary Secretary General आरएन टंडन ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में air pollution का level काफी ज्यादा है। खासतौर पर सुबह हवा की गुणवत्ता काफी खराब रहती है।
यह ऐसा समय है जब मैराथन शुरू होती है। प्रदूषित हवा से इसमें भाग लेने वाले runners के अलावा वालंटियर सहित इसमें से जुडे दूसरे लोगों के हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ेगा.’’ इस सिलसिले में आईएमए दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली High Court के मुख्य न्यायधीश और National Green Tribunal को पत्र लिख कर इसे तत्काल स्थगित करने और बाद की तिथियों में इसका आयोजन करने के लिये कहा!
Read more: सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की धज्जियां: पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर
राष्ट्रीय राजधानी में air pollution के कारण नवंबर को निर्धारित दिल्ली हाफ मैराथन को स्थगित करने से इंकार करते हुए Supreme Court ने आज कहा कि ‘दौड़ना लोगों का मूलभूत अधिकार है।’ न्यायाधीश टीएस ठाकुर और न्यायाधीश ए आर दवे ने कहा कि अदालत लोगों को यह नहीं कह सकती कि वे दौड़ें नहीं या जो काम वे करना चाहते हैं उसे न करें।
Advocate ने कहा कि दिल्ली में pollution की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए। और अदालत को स्थिति में सुधार तक इसे स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम इसे रद्द करने को नहीं कह रहे हैं। हम केवल इतना कह रहे हैं कि इसे दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार तक स्थगित कर दीजिए। इस बात पर Chief Justice ने कहा, ‘कल को अगर आप यह कहेंगे कि लोगों को air pollution के कारण अपना कामकाज बंद कर देना चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता है।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।