45 की उम्र के बाद डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 विटामिन्स

एक उम्र के बाद शरीर की जरूरतें बदल जाती हैं. शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए पोषक तत्वों की जरूर होती है। ऐसे में 45 के बाद आप इन विटामिन्स को डाइट में जरूर शामिल करें।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-27, 14:59 IST
Essential Vitamins for People Over

45 की उम्र के बाद डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 विटामिन्स

  • बढ़ती उम्र में हड्डियां कमजोर होने लगती है, ऐसे में आपको विटामिन डी का सेवन करना चाहिए, विटामिन डी हड्डियों की मजबूती, कैल्शियम के अवशोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शरीर में पर्याप्त विटामिन डी नहीं रहने के कारण ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या हो सकती है। इसके लिए आप दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करें, ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फूड जैसे सैल्मन, मैकरेल वगैराह लें। धूम मे समय बिताने से भी फायदा मिलता है। इसके अलावा आप डॉक्टर के बताए विटामिन डी सप्लीमेंट्स का सेवन करें।
  • विटामिन बी 12 को भी डाइट का हिस्सा बनाएं इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है,यह ब्रेन हेल्थ के लिए भी जरूरी है। विटामिन बी 12 तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए जरूरी है। इसकी कमी के कारण मानसिक भ्रम जैसी समस्या होती है । डेयरी प्रोडक्ट, मछली, अंडे मछली वगैरा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण की तरह काम करती है हल्दी, जानिए

vitamins fruit pyramid

  • विटामिन सी का सेवन भी करना जरूरी होता है यह इम्यूनिटी के लिए जरूरी होता है, बढ़ती उम्र में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट बनकर शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है। स्ट्रॉबेरी, बेल पेपर, संतरे वगैराह डाइट में ले सकते हैं।
  • विटामि ए और विटामिट के का सेवन करना चाहिए। विटामिन ए जहां आंखों की सेहत के लिए जरूरी है तो विटामिन के हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी है। विटामिन ए के लिए आप गाजर, पालक, आखरोट खा सकते हैं। विटामिन के के लिए पालक, ब्रोकली और सप्लीमेंट्स का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या डायबिटीज में काली उड़द खाना हो सकता है फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP