herzindagi
image

इन 5 कारणों से आपके पैरों में होता है दर्द

क्या आपको भी हर कुछ दिनों पर पैर में दर्द की शिकायत हो जाती है। इसके पीचे हो सकते हैं ये कुछ कारण, इन्हें जानकर आप पैर दर्द में आराम पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-11, 12:18 IST

पैरों में दर्द होना एक आम समस्या है। जिसे आजकल हर कोई पीड़ित हो जाता है यह दर्द कभी हल्का होता है तो कभी बहुत ज्यादा हो जाता है। जब कभी भी दर्द होता है बिना कारण जान ही हम पेन किलर लेकर खा लेते हैं लेकिन यह समझने की कोशिश नहीं करते हैं कि आखिर यह दर्द किस कारण से हो रहा है अगर आपको भी अक्सर पर में दर्द हो जाता है तो हम आज आपको उन पांच मुख्य कारण के बारे में बताएंगे जो पैरों में दर्द का कारण बनते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने जानकारी साझा की है

इन 5 कारणों से आपके पैरों में होता है दर्द

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

एक्सपर्ट के मुताबिक विटामिन b12 और डी की कमी से नसों की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है जिससे पैरों में दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है। अगर आपके पैरों में भी लगातार दर्द और है ऐंठन महसूस हो तो आपको विटामिन b12 और डी के स्तर को चेक कराना चाहिए और डॉक्टर के कहे मुताबिक सप्लीमेंट्स और  फूड्स को डाइट का हिस्सा बनना चाहिए

दूसरा कारण यह है कि आप कई दिनों तक एक्सरसाइज नहीं करते हैं और अचानक से एक दिन उठकर बहुत ज्यादा एक्सरसाइज कर लेते हैं।  इसके कारण भी पैरों में दर्द होने लगता है। जब कभी भी आप बहुत दिनों के बाद एक्सरसाइज करें तो अचानक से बहुत ज्यादा इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज ना करें।  पहले धीरे-धीरे शुरुआत करें फिर इसे बढ़ाएं।

पैरों में दर्द का एक और कारण है, शरीर में मिनरल्स की कमी।  जैसे आयरन, जिंक मैग्नीशियम इन मिनरल्स की कमी के कारण पैरों में दर्द हो सकता है।  आयरन की कमी के चलते रक्त संचार में रुकावट आती है।  मैग्नीशियम और जिंक की कमी के चलते मसल्स में खिंचाव और दर्द होता है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल रिलेशन की वजह से खराब हो सकती है आपकी मेंटल हेल्थ! जानें कब और कैसे पड़ता है नेगेटिव असर

5 reasons for pain in your legs

डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी के कारण भी पैरों में दर्द हो सकता है। पानी की कमी के कारण रक्त संचार में रुकावट आती है, जो पैरों में दर्द का कारण बन सकता है।  इसलिए दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है।

सायटिका एक नसों से जुड़ी समस्या है जो पैरों में तीव्र दर्द का कारण बनती है,अगर आपको दर्द महसूस हो तो नसों के डॉक्टर से जरूर दिखाएं।

यह भी पढ़ें-ये 10 संकेत बताते हैं कि आपके शरीर में हो रही है जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।