बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर हमें जिम जाने का वक्त नहीं मिल पाता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप फिट नहीं रह सकते। अगर आप अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंतित हैं, तो अब होने की जरूरत नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी बताई गई कुछ आसान लेकिन असरदार एक्सरसाइज आपकी मदद कर सकती हैं।
बिना किसी जिम इक्विपमेंट के आप भी घर पर अपना फैट बर्न कर सकते हैं और खुद को फिट रख सकते हैं। जी हां, आज हम आपको जानवरों की मुद्रा वाले योग बताएंगे, जिन्हें बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इन्हें आप बस अपने रूटीन में सिर्फ 10 मिनट शामिल करें, यकीनन कुछ ही दिनों में न सिर्फ आपका फैट तेजी से कम होगा, बल्कि बॉडी भी फ्लेक्सिबल होगी।
डाउनवर्ड डॉग पोज योग के सबसे लोकप्रिय और असरदार आसनों में से एक है। यह पूरे शरीर को मजबूत करने, पेट की चर्बी कम करने और लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करता है। यह आसन हाथ, पैर, पीठ और कंधों की मांसपेशियों को सही करता है। अगर चाहें आप भी इसे घर पर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
टाइगर पोज एक ऐसा योगासन है, जो शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के साथ-साथ कमर, पेट और हिप्स की चर्बी को कम करने में मदद करता है। यह मुद्रा रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाती है और शरीर के बैलेंस को सुधारने में भी मददगार साबित होती है।
इसे जरूर पढ़ें- जवां और फिट दिखने के लिए घर पर करें एनिमल फ्लो एक्सरसाइज, भाग्यश्री से जानें फायदे
यह योग पेट, जांघों और हिप्स की चर्बी कम करने में मदद करता है। बता दें यह मेंढक की मुद्रा से प्रेरित होकर बनाई गई है, जो शरीर को लचीला बनाने, डाइजेशन सुधारने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती है। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो इसे रोजाना 10 मिनट कर सकते हैं।
कोबरा पोज एक बेहतरीन योगासन है, जो खासतौर पर पीठ की मजबूती और पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है। यह मुद्रा शरीर का लचीलापन बढ़ाती है, कूल्हों और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करती है। साथ ही, पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है। इस आसन से पीठ दर्द भी कम होता है और सीने में खिंचाव आता है, जिससे फेफड़े भी हेल्दी बनाने के काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें- हर महिला को करने चाहिए ये 5 योगासन, दिखेंगी आकर्षक
अगर आप रोजाना सिर्फ 10 मिनट इन एनिमल पोज को करते हैं, तो प्लस साइज घटाने में मदद मिलेगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।