सर्दियों के मौसम का अपना एक आकर्षण है। गर्म चाय या कॉफ़ी, गर्म कपड़े और कंबल, सुबह का कोहरा और सूर्यास्त का जल्दी होना- हर किसी को सर्दी पसंद होती है। लेकिन इस मौसम के दौरान त्वचा में ड्राईनेस के साथ-साथ अकड़न महसूस होती हैं। शायद आपने भी सर्दियों के दौरान होने वाली अकड़न को नोटिस किया होगा। जी हां सर्दियों के दौरान ब्लड को हमारे हाथों और पैरों, जोड़ों और मांसपेशियों से हृदय और फेफड़ों जैसे महत्वपूर्ण अंगों तक पहुंचाया जाता है लेकिन हमारे जोड़ों और मांसपेशियों को आवश्यक गर्मी खोने के कारण वह टाइट और सिकुड़ जाते हैं। इसे विंटर स्टिफनेस कहा जाता है। अगर आपको भी ऐसा ही कुछ महसूस होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच ग्रैंड मास्टर अक्षर इस समस्या से छुटकारा दिलाने वाले 5 योगासन के बारे में बता रहे हैं।
इस आसन को करने से शरीर में लचीलापन आता है, कमर दर्द से छुटकारा मिलता है और पैरों और हाथों की एक्सरसाइज होती है जिनसे दर्द दूर होता है। सुबह उठते ही इस आसन को करने से आलस दूर होता है।
इसे जरूर पढ़ें:अकड़ी हुई पीठ को ठीक करने का ये है असरदार तरीका, बिपाशा बसु ने शेयर की तकनीक
इस आसन को सुबह के समय करने से सर्दियों में होने अकड़न को दूर किया जा सकता है।
इस आसन को करने से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है जिससे शरीर में लचीलापन आता है और अकड़न की समस्या दूर होती है।
उभय पाद अंगुष्ठ आसन को करने से भी सर्दियों में सुबह के समय होने वाली अकड़न को दूर करने के साथ पीठ को मजबूत बनाया जा सकता है।
यह आसन जोड़ों का लचीलापन बढ़ाता है खासतौर पर इसे करने से घुटनों और हिप्स के जोड़ों का लचीलापन बढ़ता है। यह पीठ की मसल्स में स्ट्रेच लाता है और रीढ़ की नसों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इसके अलावा इससे कंधों और पिंडलियों में स्ट्रेच और मजबूती आती है।
इसे जरूर पढ़ें:सुबह पीठ में अकड़न महसूस होती है तो दीपिका सिंह का बताया ये आसान उपाय करें
इन योगासन को करके आप भी सुबह के समय शरीर में होने वाली अकड़न को दूर कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।