बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिटनेस के लिए योगाभ्यास को बेहद महत्व देती हैं और यह हाल ही में उनके द्वारा की गई इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर होता है। योग स्वयं के माध्यम से, स्वयं के लिए स्वयं की यात्रा है- यामी गौतम ने अपने एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया, जिसमें वह एक योगसन करती हुई नजर आ रही हैं। पिछले कुछ समय से आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट बनाने के लिए घर को ही अपना वर्कआउट स्टेशन बना लिया है। घर पर रहते हुए अगर फिटनेस की बात हो तो इसमें सबसे पहला नाम योगासन का ही आता है। योगासन आपको सिर्फ बाहरी तौर पर ही नहीं, बल्कि भीतरी रूप से भी स्वस्थ बनाने में मदद करता है और यही कारण है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी योगाभ्यास अवश्य करती हैं। हाल ही में यामी ने भी कुछ योगा पोज में तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने इन योगासनों के लाभ के बारे में भी बताया है। अगर आप भी घर पर रहते हुए खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप यामी गौतम द्वारा किए गए इन आसनों को अपने वर्कआउट रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन योगासनों के बारे में-
इस तस्वीर में यामी गौतम चक्रासन करती हुई नजर आ रही हैं। चक्रासन के अभ्यास से आपके फेफड़ों तक अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है। यह आंखों की रोशनी में सुधार करता है, शरीर में तनाव को कम करता है। इसके अभ्यास से कमर का लचीलापन बेहतर होता है।
इसे जरूर पढ़ें: सुबह उठने में आलस आता है तो बिस्तर पर ही ये योग करें, रहेंगी फिट और स्लिम
इस तस्वीर में यामी गौतम वृक्षासन करती हुई नजर आ रही हैं। इस आसन के अभ्यास में दबाव केवल एक ही पैर पर डाला जाता है। यह आसन देखने में जितना आसान लगता है, वास्तव में उतना है नहीं। इसके लिए एकाग्रता की जरूरत होती है। लेकिन इस आसन के लगातार अभ्यास से पैरों में बैलेंस व स्टेबिलिटी बढ़ती है। साथ ही यह कमर से निचले भाग की मांसपेशियों में विस्तार कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है। यह कमर दर्द में भी लाभदायक माना गया है।
इसे जरूर पढ़ें: सोनल चौहान का ये स्पेशल योगासन गुस्से से लेकर डायबिटीज को करता है कंट्रोल
इस आसन का अभ्यास करते समय शरीर की आकृति त्रिकोण के समान हो जाती है, इसलिए इसे त्रिकोणासन कहा जाता है। इस आसन के अभ्यास से हिप्स, पीठ, छाती और कंधों को मजबूती मिलती है। यह आसन तनाव, चिंता और पीठ दर्द से छुटकारा दिलाता है। साथ ही पाचन तंत्र के स्वास्थ्य में भी सुधार करता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।