herzindagi
night exercise for sleep main

अच्‍छी और गहरी नींद के लिए किस समय एक्‍सरसाइज करनी चाहिए? जानिए

अगर आप सही समय पर एक्‍सरसाइज करती हैं तो आपको बढ़ि‍या नींद आती है। आइए नींद के लिए किस समय एक्‍सरसाइज करनी चाहिए जानें।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-18, 11:10 IST

वजन कम करना हो या बॉडी को टोन करना, लगभग हर महिला खुद को फिट रखने के लिए एक्‍सरसाइज करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि एक्‍सरसाइज करने से आप अच्‍छी नींद भी ले सकती हैं। आजकल की लाइफस्‍टाइल के चलते भरपूर और अच्‍छी नींद लेना लगभग असंभव सा हो गया है। अधूरी या बेकार नींद लेने से आपका संपूर्ण हेल्‍थ प्रभावित होता है। अच्छी नींद हेल्‍थ के लिए बहुत जरूरी है इससे आप अगली सुबह उठकर तरोताजा महसूस करती हैं और अपने काम पर अच्छे से फोकस कर पाती हैं। लेकिन रेगुलर एक्‍सरसाइज करने से आप इस परेशानी से भी निजात पा सकती हैं। जी हां अगर आप सही समय पर एक्‍सरसाइज करती हैं तो आपको बढ़ि‍या नींद आती है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई एक रिसर्च ने इस बात दावा किया गया है।

Read more: वेट लॉस के लिए ये वर्कआउट ऐप्स हैं बेस्ट, 1 हफ्ते में दिखने लगेगा असर

night exercise for sleep inside

शाम को एक्‍सरसाइज करने से आती है अच्‍छी नींद

अब तक हम में से बहुत सी महिलाओं, यहां तक कि शोधकर्ताओं का भी मानना था कि अगर शाम के समय में एक्सरसाइज की जाती है तो इससे आप अच्‍छी नींद नहीं ले पाती है जबकि शाम में एक्सरसाइज ना करके आप अपनी नींद को बेहतर कर सकती हैं। हालांकि नए रिसर्च ने इस अवधारणा को गलत ठहराया है। इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन मूवमेंट साइंस एंड स्पोर्ट के शोधकर्ताओं का कहना हैं कि शाम के समय एक्सरसाइज और नींद को लेकर अब तक चली आ रही धारणा गलत है। सोने से 4 घंटे पहले एक्सरसाइज करने से आपकी नींद अच्‍छी होती है और इससे आपकी नींद पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता। शोधकर्ताओं ने कहा, शाम के समय एक्सरसाइज करने या स्पोर्ट खेलने से आपकी स्लीप क्वालिटी पर केवल पॉजि‍टीव असर ही होता है।

night exercise for sleep inside

कई शोधों से लिए गए कंबाइन डेटा के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पाया कि वो शाम के समय एक्सरसाइज करने या स्पोर्ट्स खेलने के बाद प्रतिभागियों ने रात में सोते अपने स्लीप टाइम के 21-2 प्रतिशत समय के दौरान गहरी नींद ली। इसके विपरीत, शाम में एक्सरसाइज ना करने वाले प्रतिभागियों में यह समय 19.9 प्रतिशत रहा। हालांकि यह अंतर आपको कम लगेगा लेकिन फिर इसे महत्वपूर्ण माना जा सकता है। बॉडी की मेंटल और फिजीकल रिकवरी के लिए गहरी नींद लेना बेहद जरुरी है। लेकिन आपको बता दें कि सोने से1 घंटे पहले इंटेन्स एक्सरसाइज करने से आपकी नींद उड़ सकती है। आइए जानें रात को सोने से पहले कौन सी एक्‍सरसाइज करने से आपको अच्‍छी नींद आती है।

अपसाइड डाउन रिलैक्सेशन
night exercise for sleep inside

  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए आप दीवार के सामने सीधे लेट जाएं।
  • अब आपके दोनों हाथों को बगल में रख लें।
  • अब अपने दोनों पैरों को दीवार के सहारे ऊपर की ओर उठाएं और आगे दीवार की ओर खिसकें।
  • इस पॉजिशन में आपके पैर सिर के साथ 90 डिग्री पर होने चाहिए और उन्‍हें दीवार से टिकाएं।
  • इस पॉजिशन में कम से कम 2 मिनट तक रहें।
  • इससे आपके बॉडी के ऊपरी हिस्‍से में ब्‍लड सर्कुलेशन बढता है, जिससे मन और ब्रेन दोनों शांत रहते हैं और आपको अच्‍छी नींद आती है।

चाइल्ड पोज
night exercise for sleep inside

  • इसे बहुत सी महिलाएं बालासन के नाम से जानती हैं।
  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले दोनों पैरों को सामने की तरफ फैलाकर बैठ जाएं।
  • इसके बाद दोनों पैरों को मोड़कर इस तरह बैठें कि पैरों के पंजे पीछे की ओर हो जाएं।
  • इस पॉजिशन में आपके दोनों पैर आपके हिप्स के नीचे होने चाहिए।
  • अब कमर को सीधा रखें और फिर आगे की ओर धीरे से झुकें।
  • अपने दोनों हाथों को आगे की ओर और दोनों हाथों की हथेलियां जमीन पर रखें।
  • अपने सिर को जमीन पर लगाएं।
  • इस पॉजिशन में कम से कम 2 मिनट तक रहें।
  • इससे एक्‍सरसाइज से भी आपके बॉडी के ऊपरी हिस्‍से में ब्‍लड सर्कुलेशन बढता है।

 

गॉडेस स्ट्रेच

इस एक्सरसाइज को आप अपने बिस्तर पर भी आसानी से कर सकती हैं।
इसे करने के लिए आप जमीन पर सीधे लेट जाएं और ऊपर की ओर देखें।
अपने दोनों हाथों को बगल में फैलाकर रखें और हथेलियां खुलीं हो और आसमान की ओर हो।
अब आप अपने दोनों पैरो को मोड़ें और उनके तलवों को आपस में जोड़ें।
इस पॉजिशन में कम से 2 से 3 मिनट तक रहें।

Read more: दिल को लंबे समय तक दुरुस्‍त रखती हैं वेटलिफ्टिंग, आज से ही करें

इन एक्‍सरसाइज को करने से आपको रात के समय अच्‍छी और भरपूर नींद आती है। तो देर किस बात की अगर आप भी अच्‍छी नींद सोना चाहती हैं तो आज से ही अपने रूटीन में इन एक्‍सरसाइज को शामिल करें। आप इन एक्‍सरसाइज को रात के समय भी कर सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।