हर उम्र की महिलाओं का वजन घटाती हैं ये 5 एक्‍सरसाइज, रोजाना करें

वजन को कम करने के लिए महिलाएं इस आर्टिकल में बताई एक्‍सरसाइज को कभी भी और कहीं भी कर सकती हैं। 

weight loss exercises for women of all ages

डाइट पर ध्‍यान देने के अलावा, एक्‍सरसाइज उन महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक है जो अतिरिक्त वजन को कम करने की कोशिश कर रही हैं। यह कैलोरी बर्न करता है और यह वजन घटाने में अहम भूमिका निभाता है।

वजन कम करने में आपकी मदद करने के अलावा, एक्‍सरसाइज को कई अन्य लाभों से जोड़ा गया है, जिसमें बेहतर मूड, मजबूत हड्डियां और कई पुरानी बीमारियों का कम जोखिम शामिल है।

जी हां, संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक्‍सरसाइज जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य और वजन घटाने का परस्पर संबंध है। लेकिन जब आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही हों तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप जिम के बिना अपना वजन कम करने का लक्ष्य रखते हैं तो आप घर पर की जाने वाली बेस्‍ट एक्‍सरसाइज पर भरोसा कर सकती हैं।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो उन महिलाओं के लिए बेहद मददगार है जिनके पास जिम जाने का समय नहीं होता है। इन एक्‍सरसाइज की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे हर उम्र की महिला आसानी से कहीं भी और कभी भी कर सकती हैं। इन एक्‍सरसाइज की जानकारी हमें सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्‍मीन के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद मिली है।

इसे जरूर पढ़ें:महिलाएं रोजाना ये 4 एक्‍सरसाइज करेंगी तो वेट और पेट दोनों होगा कम

एक्‍सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए यास्‍मीन ने कैप्‍शन में लिखा, 'छुट्टी पर झल्लाहट न करें, चलो पसीने से तरबतर हो जाते हैं। यह वर्कआउट कहीं भी, कभी भी की जा सकती है चाहे आप बिगनर, इंटरमीडिएट या एडवांस हों, मैंने आपको कवर कर लिया है। सबसे बेस्‍ट? इन अभ्यासों को करने के लिए आपको किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं है। बिगनर्स- 30 सेकंड एक्‍सरसाइज - 30 सेकंड एक्टिव रेस्‍ट, इंटरमीडिएट - 40 सेकंड ऑन - 20 सेकंड एक्टिव रेस्‍ट, एडवांस - 50 सेकंड ऑन- 10 सेकंड एक्टिव रेस्‍ट।'

रिवर्स लंजेस एड किक (Reverse Lunge & Kick)

reverse lunge and kick

  • इसे करने के लिए पीठ को सीधा करके खड़ी हो जाएं।
  • लंजेस को पूरा करने के लिए एक पैर के साथ वापस कदम रखें।
  • प्रारंभिक स्थिति में वापस आएं, पैर को मोड़ें।
  • एक किक को पूरा करें और प्रारंभिक स्थिति में लौट आएं।
  • पुरानी पोजीशन में आ जाएं।

प्‍लैंक टू टी (Plank to T)

  • इसे करने के लिए सबसे पहले हाथों और पैरों के बल जमीन पर आ जाएं।
  • फिर साइड प्‍लैंक पोजीशन में आएं।
  • बाएं हाथ को छत की ओर उठाएं, जिससे T बन जाए।
  • आपको कंधों से एड़ी तक एक सीधी, तिरछी रेखा बनानी चाहिए।
  • 30 से 60 सेकंड के लिए रुकें, फिर साइड स्विच करें।

क्रिस क्रॉस जैक्‍स (Criss Cross Jacks)

criss cross jacks

  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए अपने पैरों में थोड़ा गैप रखकर सीधी खड़ी हो जाएं।
  • अपनी बाजुओं को ऊपर करके साइड्स में फैला लें।
  • अब जंप करते हुए खुद को क्रिस क्रॉस पोजीशन में लाएं।
  • जंप करते हुए एक साथ अपनी बाजुओं और दोनों पैरों को क्रॉस करें।
  • इसे कम से कम 10-15 बार दोहराने के बाद पहली पोजीशन में लौट आएं।
  • इसके 10-10 मिनट के 3 सेट्स करें।

क्रैब टू किक (Crab to Kick)

  • इसे करने के लिए मैट पर बैठ जाएं।
  • हाथों को पीछे की ओर रखें और घुटनों को मोड़ लें।
  • फिर हिप्‍स को ऊपर की ओर उठाएं और अपने दाएं पैर से किक करें।
  • पैरों को स्विच करें और उसी प्रक्रिया को दोहराएं।
  • एक सेट पूरा होने तक इसे फिर दूसरी तरफ से दोहराएं।

पॉप स्‍कावट्स (Pop Squat)

pop squat

  • इसे करने के लिए मैट पर सीधी खड़ी हो जाएं।
  • फिर स्‍कावट्स करें और इसके बाद जंप करें।
  • ऐसा ही दूसरी साइड से स्विच करके करें।
  • इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं।

आप भी इन एक्‍सरसाइज को करके अपना वजन तेजी से कम कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Article & Image Credit: Instagram (@Yasmin Karachiwala)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP