Weight loss: खुद को फिट रखने के लिए वजन तौलते समय इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान

खुद को फिट रखने के लिए अगर आप अपना वजन तौलती हैं तो इन 5 अहम बातों का ध्यान रखने से आप रहेंगी फिट एंड फाइन।

things to take care weighing yourself main

फिट रहने और आकर्षक दिखने के लिए महिलाएं अपने वजन के बारे में भी सजग रहती हैं। वजन काबू में रखने के लिए वे खूब काफी पसीना बहाती हैं। वजन बढ़ तो नहीं रहा, इस बारे में पता लगाने के लिए वे समय-समय पर अपना वजन भी मापती हैं। वेट लॉस एक लंबी प्रक्रिया है और इस दौरान निरंतर मेहनत करते रहने की जरूरत होती है। छोटे-छोटे स्टेप्स से आप अपने बड़े लक्ष्यों को पा सकती हैं और जब वजन तौलने की मशीन पर वेट में थोड़ा सा भी बदलाव दिखता है तो आपको काफी खुशी होती है। अगर आप भी खुद को फिट एंड फाइन रखने के लिए नियमित रूप से अपना वजन मापती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

weight loss  rules to take care

Image Courtesy:Cheatsheet

1. सुबह तौलें वजन

आपको जब भी अपना वजन तौलना हो तो शाम के बजाय सुबह में यह काम करना ज्यादा अच्छा रहता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय में शरीर पर्याप्त नींद ले चुका होता है और कुछ घंटों की फास्टिंग भी कर चुका होता है। इससे आपको अपने वजन की सटीक जानकारी मिलती है। इसे देखते हुए जब भी आपको वजन ट्रैक करना हो तो यह काम सुबह में करें। इससे आपको अपने वजन की सही रीडिंग मिलेगी। जो महिलाएं सुबह वर्कआउट करना पसंद करती हैं, उन्हें भी इससे मदद मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: बेटे ऋतिक के गाने पर कुछ यूं नाचीं पिंकी रोशन, 65 साल की उम्र में इन एक्सरसाइज से रखती हैं खुद को फिट

2. कितनी बार तौलें वजन?

वजन तौलते हुए इस बात का भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कितनी बार वजन तौला जाए। हालांकि कई बार वजन तौलने की मन में इच्छा हो सकती है, लेकिन अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए हफ्ते में एक बार वजन तौलना सही रहता है। प्रतिदिन अगर वजन तौलने पर इसमें कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं, जो कई दूसरे फैक्टर्स की वजह से भी होते हैं। ऐसे में हफ्ते में एक बार वजन तौलें और अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट रहें।

इसे जरूर पढ़ें:7 दिनों में ये 3 टिप्स अपना कर 10 किलो वजन घटाएं

weighing tips to stay  healthy

Image Courtesy: Imagesbazaar

3. वजन तौलने के दौरान कुछ चीजें समान रखें

अगर आप weighting machine पर एक्योरेसी चाहती हैं तो आपको हर बार एक ही तरह से अपना वजन लेना चाहिए। अगर आप पहली बार वर्कआउट वाले कपड़ों में अपना वजन ले रही हैं, तो अगली बार भी उन्हीं में अपना वजन लें, अन्यथा ड्रेस में किए बदलाव की वजह से आपके ओवरऑल वेट में फर्क नजर आ सकता है।

4. प्रोग्रेस को ट्रैक करें

वेइंग मशीन पर चढ़ना और उस पर बदलाव देखना खुशी देता है और ऐसा लगता है कि हमने कोई उपलब्धि हासिल कर ली है, लेकिन अपनी लाइफ स्टाइल को बदलने और कसरत करने के साथ हमें छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान देने की जरूरत होती है जैसे कि अपनी एक डायरी मेंटेन करना जरूरी है। इसके लिए आप किसी ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं और उसमें हर बार अपने तौले हुए वजन का जिक्र कर सकती हैं। इससे शरीर में आने वाले सभी बदलावों के बारे में आप ज्यादा सजग रहेंगी और उसके अनुसार यह समझ पाएंगी कि अपने लक्ष्यों की दिशा में आप कितना आगे बढ़ पाई हैं। इससे यह भी पता चल पाएगा कि वेट लॉस के लिए आप जो रणनीति अपना रही हैं, वह आपको मदद कर रही है या नहीं। ऐसे में जब भी weighing machine पर खड़ी हों तो अपना वजन ध्यान से चेक करें। इससे आपको यह पता चलेगा कि वजन में कितना अंतर आया है और उसके अनुसार आप अपनी आगे की रणनीति बना सकती हैं।

5. इन स्थितियों में ना तौलें वजन

अगर अपना वजन तौलने पर आप फिट रहने के लिए प्रेरित नहीं हो रहीं या अपने बारे में अच्छी नहीं फील कर पा रहीं तो बेहतर होगा कि आप वजन तौलना छोड़ दें। मुमकिन है कि तबियत ठीक नहीं होने या वजन ज्यादा होने की वजह से आपको अपना बढ़ा हुआ वजन परेशान करने लगे और वजन तौलने के बाद आप इसे लेकर कॉन्शस फील करने लगें। ऐसी स्थिति में खुद को रिलैक्स रखना ज्यादा जरूरी है। जब मन अच्छा हो जाए तो वापस आप अपनी फिटनेस रजीम फॉलो कर सकती हैं।

नियमित एक्सरसाइज से मिलेगी कामयाबी

इस बात का ध्यान रखें कि नियमित प्रयास से ही वेट लॉस में के प्रयासों में सफलता पाई जा सकती है। इसके लिए सेल्फ डिसिप्लिन बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप वर्कआउट करें तो अपने कपड़ों पर भी ध्यान दें ताकि आप अपनी प्रोग्रेस को सही तरीके से ट्रैक कर सकें। इन सभी चीजों के साथ पॉजिटिव सोच और घर परिवार में खुशनुमा माहौल होना बहुत जरूरी है ताकि वेट लॉस के लिए आप प्रेरित रहे और अपने लक्ष्यों की दिशा में पूरी शिद्दत के साथ काम करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP