हमारा शरीर हर रोज़ के काम से थक जाता है, लेकिन शरीर के जिस हिस्से पर सबसे ज्यादा असर होता है वो पैर होते हैं। पैर रोज़ाना हमारा बोझ उठाते हैं और चलने, उठने, बैठने, दौड़ने आदि काम करते हैं। ऐसे में कुछ खास एक्सरसाइज अगर पैरों के लिए की जाएं तो बहुत अच्छा होगा। हार्वर्ड विश्वविद्यालय की रिसर्चThe importance of stretching कहती है कि जितनी एक्सरसाइज जरूरी है उतनी ही स्ट्रेचिंग भी जरूरी है। ऐसे में अगर आप दिन में थोड़ी देर स्ट्रेचिंग करती हैं तो भी बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
हम ये नहीं कह रहे कि बहुत ज्यादा हेवी एक्सरसाइज करने की जरूरत है, लेकिन जहां तक पैरों की स्ट्रेचिंग करने की बात है तो आपको हर रोज़ ये कुछ एक्सरसाइज कर सकती हैं। भले ही आप अच्छे से एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हों पर ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
दौड़ने या एक्सरसाइज करने से पहले अक्सर लोग स्ट्रेचिंग करते हैं। स्ट्रेचिंग के फायदेबहुत हैं और ये मसल्स को खोल देती है इसलिए स्ट्रेचिंग करना अच्छा है। अगर आप रनर स्ट्रेच करना चाहती हैं तो दो तरीके से कर सकती हैं। पहला ये कि अपने एक पैर को घुटने के बल मोड़कर जमीन पर रखें और दूसरे से 90 डिग्री का एंगल बनाएं। इस पोजीशन को 30 सेकंड तक रखें। दूसरा तरीका ज्यादा आसान है।
इसे जरूर पढ़ें- बदल गई हैं बालिका वधु की छोटी आनंदी, तस्वीरों में देखिए उनका स्टाइलिश और फिट अवतार
पैरों के पंजों में कई सारी हड्डियां और मसल्स होती हैं। इसकी मदद से आप चल सकते हैं, डांस कर सकते हैं और सभी तरह के काम कर सकते हैं। स्ट्रेचिंग से पैरों के पंजों में ताकत बढ़ती है और साथ ही साथबढ़ती उम्र से होने वाली कुछ समस्याओंमें राहत भी मिलती है। इसलिए अपने पैरों की मसल्स के लिए स्ट्रेचिंग जरूरी है।
असल मायनों में सुबह की स्ट्रेचिंग बहुत ज्यादा जरूरी है। सुबह उठकर पैर को किसी भी मुद्रा में स्ट्रेच करें। न सिर्फ पैरों को बल्कि शरीर के हर हिस्से को स्ट्रेच करने की कोशिश करें। दरअसल, नींद में कई बार हमारे शरीर की कुछ मसल्स दब जाती हैं और ऐसे में उन्हें सुबह उठते ही स्ट्रेच करने से उनके हार्ड होने की समस्या नहीं रहती है।
इसे जरूर पढ़ें-Weight Loss Routine: 1 महीने तक Green Tea पीने के बाद मेरी स्किन, बालों और पेट पर ऐसा रहा असर
मार्बल यानी कांच की गोटियां जिससे बचचे खेलते हैं। उनसे भी पैरों की एक्सरसाइजहो सकती है। ये जानकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन ये बहुत काम की है और पंजों की टोनिंग और ताकत के लिए बहुत जरूरी है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।