सुष्मिता सेन देश की सबसे बड़ी फिटनेस इंस्पिरेशन्स में से एक हैं। जी हां बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक है और खुद को फिट रखने के लिए योगा का अभ्यास करती है और समय-समय पर अपने योगा की तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। और अक्सर अपने फैंस से योगा करने और हेल्दी लाइफ स्टाइल को बनाए रखने की अपील करती है।
लॉकडाउन के दौरान भी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता एक बार फिर फिटनेस लक्ष्यों को पूरा कर रही है क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ कुछ जटिल योग करती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर अपने 4.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने दुनिया को प्यार और हीलिंग एनर्जी भेजने वाली एक लंबा पोस्ट भी लिखा है।
इसे जरूर पढ़ें:सुष्मिता सेन की तरह पार्टनर के साथ करेंगी वर्कआउट तो जल्द हो जाएंगी फिट
जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दो साल से एक्ट्रेस 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। क्वारंटाइन के दौरान भी सुष्मिता ने अपनी नई फोटो शेयर की हैं जिसमे वह रोहमन शॉल के साथ योग करती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कठिन समय आखिरी नहीं होता, कठिन लोग बनाते हैं। जीवन के लिए प्रतिबद्ध रहना शक्तिशाली है। जीवन के लिए हमेशा एक रास्ते की तलाश कीजिए। हम सभी को एक समय पर सेवा की जरूरत होती है। सभी बाधाओं के खिलाफ मेंटली मजबूत और फिजिकली हेल्दी रहना अच्छा है। जब भी इशारा हो, जीवन की मदद करें।''
लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर अब तक एक लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल जिस अंदाज में योग कर रहे हैं वह फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले करीब 10 सालों से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार वह फिल्म 'नो प्रोब्लम' में नजर आई थीं। इस फिल्म में सुष्मिता के साथ अनिल कपूर, संजय दत्त, कंगना रनौत, अक्षय खन्ना और शक्ति कपूर थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्मों में दुबारा वापसी का अनाउंसमेंट किया था। और अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से वह अपने फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं।
सुष्मिता ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मैं आपके उस प्यार की कद्र करती हूं जिसने इतना धैर्य दिखाया। इस कारण मैं अपने फैंस की फैन बन गई हूं। उन्होंने स्क्रीन पर मेरी वापसी का 10 साल से ज्यादा इंतजार किया है, मेरे हर कदम पर बिना शर्त मेरा हौसला बढ़ाया है। मैं केवल आपके लिए वापसी कर रही हूं।' फिलहाल उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा नहीं किया है।
इसे जरूर पढ़ें:ना लेफ्ट देखती हैं और ना राइट जब मन करता है और जहां तब करती हैं सुष्मिता सेन एक्सरसाइज
आप भी सुष्मिता सेन से प्रेरणा लेकर लॉकडाउन को खुद को फिट करने के लिए घर में ही अपने पार्टनर के साथ योग कर सकती हैं। फिटनेस की ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों