herzindagi
sushmita sen  exercise videos

ना लेफ्ट देखती हैं और ना राइट जब मन करता है और जहां तब करती हैं सुष्मिता सेन एक्सरसाइज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जिनकी फिटनेस का राज ज्यादातर लड़कियां जानना चाहती हैं। उन्हें देख यही लगता है कि शायद बहुत जायादा डाइटिंग या फिर कई घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाकर सुष्मिता ने ऐसा फिगर बनाया होगा लेकिन इसके साथ ही सुष्मिता कुछ ऐसा करती हैं जो उन्हें इतना फिट बनाए रखता है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-11, 17:40 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जिनकी फिटनेस का राज ज्यादातर लड़कियां जानना चाहती हैं। उन्हें देख यही लगता है कि शायद बहुत जायादा डाइटिंग या फिर कई घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाकर सुष्मिता ने ऐसा फिगर बनाया होगा लेकिन इसके साथ ही सुष्मिता कुछ ऐसा करती हैं जो उन्हें इतना फिट बनाए रखता है। 

sushmita sen  exercise videos

सुष्मिता सेन इन दिनों अपने बच्चों संग विदेश में हॉलीडे मना रही हैं। इन दिनों सुष्मिता भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को अबक दो लाख सात हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं इसके साथ ही कमेंट्स की संख्या हजारों में है। वीडियो को देखकर फैन्स हैरान हैं क्योंकि सुष्मिता ने जिस तरह से एक्सरसाइज की है उसे कर पाना आसान नहीं होता है।

Read more: सुष्मिता सेन और उनकी बेटी साथ में ऐसे करते हैं एक्सरसाइज

 

#freespirit 💃🏻 #ocean #skies & my kinda #ballerina #stretch 🎵❤️ “the sky is all I see...it’s never ending” #truethat 😊🎵💃🏻 #romancinglife #beingalive filled with #love & #gratitude ... #IAM 💋 love u guys!!! #SMILE #holidaydiary2018 #miami 😘💃🏻😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 8, 2018 at 11:36pm PDT

 

जीना इसी का नाम है 

सुष्मिता सेन के एक फैन ने उनके इंस्टाग्राम पर लिखा है कि जीना इसी का नाम है, तो वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, “मैंने आपको कई बार देखा है लेकिन इस बार विश्वास नहीं होता कि यह आप ही हो।“ साथ ही एक फैन ने लिखा, “ आप जहां भी जाओ हमारा प्यार आपके साथ है।“ 

 

😅 #lsit #parallelbars #gymnastics on the go!!!😉👊 #naughtyme #nyc #holidaydiary2018 😁💃🏻Hiiiiiiii I love you guys!!!😍 #Sushhhhh 😄💋 #disclaimer “CHILDREN PLS DO NOT TRY THIS” 😘

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJun 24, 2018 at 12:50pm PDT

 

सुष्मिता फिटनेस मंत्रा 

सुष्मिता सेन को एक्सरसाइज करने के लिए किसी जिम या फिर किसी भी तरह ही खास जगह की जरूरत नहीं है। दरअसल सुष्मिता एक्सरसाइज करने को बहुत ज्यादा एंजॉय करती हैं। आप उनकी ये वीडियो ही देख लीजिए जिन्हें देखने के बाद आप भी यही कहेंगी कि सुष्मिता जहां मर्जी एक्सरसाइज कर सकती हैं। 

सुष्मिता सेन को बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स में से एक माना जाता है जो अपनी फिटनेस के लिए काफी क्रेज़ी होती हैं इसलिए आप उन्हें देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।

सुष्मिता से उनकी बेटियां हो रही हैं इंस्पायर 

अक्सर सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ एक्सरसाइज करते हुए वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी बेटियां उनसे एक्सरसाइज के लिए बहुत ज्यादा इंस्पायर होती हैं।

 

My monkey rocks the #monkeybars 👊😄❤️😍 she don’t give up..that’s my girl!!!👍 💋mmuuuaah! #simplejoys #orlando #memories #holidaydiary2018 🎵😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 10, 2018 at 4:00pm PDT

 

जहां एक तरफ हॉलीडे में भी सुष्मिता एक्सरसाइज करना नहीं भूली तो भला उनकी बेटियां कैसे भूल सकती हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।