herzindagi
sushmita sen workout with partner main

सुष्मिता सेन की तरह पार्टनर के साथ करेंगी वर्कआउट तो जल्‍द हो जाएंगी फिट

अगर आप भी सुष्मिता की तरह फिट और सेक्‍सी दिखना चाहती हैं तो आप भी अपने पार्टनर के साथ एक्‍सरसाइज करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-17, 19:55 IST

बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल और ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस का बहुत ख्‍याल रखती हैं। इस बात का अंदाजा कोई भी उनकी फिगर को देखकर आसानी से लगा सकता है। जी हां सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स की लिस्ट में शामिल है जिनकी फिटनेस देखकर आप इनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकती हैं या फिर यह भी कह सकती हैं कि अगर आप इनकी उम्र का अंदाजा लगाने बैठे तो शायद आप आसपास भी ना हो। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं।

sushmita sen workout with partner inside

Read more: Sushmita Sen’s Fitness Secrets Revealed

फिटनेस की दीवानी है सुष्मिता

सुष्मिता अभी 43 वर्ष की हैं लेकिन उनकी टोंड फिगर को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह 40 प्‍लस हो चुकी हैं। सुष्मिता फिलहाल फिल्‍मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन फैशन शो और किसी भी बॉलीवुड ईवेंट में उनकी मौजूदगी को बखूबी देखा जा सकता है। इसके अलावा वह अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से फैंस को समय-समय पर अपने और अपनी फिटनेस के बारे में अवगत कराती रहती हैं। उनके इंस्‍टाग्राम पर आपको उनकी फिटनेस के ढेरों वीडियो देखने को मिल जाएंगें।

sushmita sen workout with partner inside

पार्टनर के साथ एक्‍सरसाइज का वीडियो शेयर किया

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट करते वीडियो शेयर किया है। वे 15 अपने पार्टनर रोहमन शॉल के साथ बेडरूम में एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'To inspire one’s self on an off day...it helps to shoot what you can’t see & then...show off OF COURSE 😉😄❤️👊 Besides, sometimes we need to see our wings, before we fly!!!💃🏻'। वीडियो में सुष्मिता का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। उनकी बैक मसल्स देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कितनी फीट है आप'। दूसरे ने लिखा- 'आप जैसी टोन बॉडी चाहती हूं'। इसके अलावा मेरी इंस्‍पिरेशनल क्‍वीन... सुष्मिता मुझे तुम्‍हारी हर चीज से प्‍यार है❤️ 40 से ऊपर की महिला के पास अभी भी अद्भुत बॉडी है .... सुष्मिता तुम कितनी बोल्ड हो ..ऐसे कमेंट भी देखने को मिले। एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से अब तक उनका चार्म वैसा ही है, जैसा सालों पहले हुआ करता था।

 

 

 

View this post on Instagram

To inspire one’s self on an off day...it helps to shoot what you can’t see & then...show off OF COURSE 😉😄❤️👊 Besides, sometimes we need to see our wings, before we fly!!!💃🏻 #sharing #workinprogress #togetherness #team #love #strech #me 💋I love you guys! 🎵😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJan 14, 2019 at 11:54am PST

एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से अब तक उनका चार्म वैसा ही है, जैसा सालों पहले हुआ करता था। सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो अपने पार्टनर के साथ खास तरह की एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वीडियो दोनों के बीच काफी स्ट्रॉग बॉन्डिग लग रही है। सुष्मिता ने एक्सरसाइज में काफी अच्छा बैलेंस बनाए रखने की कोशिश की है।

 

 

 

View this post on Instagram

Faithfully balanced & gracefully synchronised, Life is #poetry with you #birthdayboy ❤️😍🎵💃🏻 ‘WE’ for Victory!!!😉♾😄❤️keep smiling always!!! I love you @rohmanshawl ❤️💋#duggadugga #happybirthday mmuuuaaah 😁💃🏻🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJan 3, 2019 at 5:37pm PST

जी हां सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं, और आजकल वह बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ जमकर अपने वीडियो पोस्ट कर रही हैं। लेकिन सुष्मिता और रोहमन के वर्कआउट वीडियो भी खूब पॉपुलर हैं। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो डाला है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

 

View this post on Instagram

“Compatibility is not a precondition of love. It is the achievement of love!!!”❤️ A meditative state of creating stability together, one that knows #strength #trust & the potential of #eternity 🎵💃🏻😍 To us @rohmanshawl ❤️ I love you guys!!! Flyyyyyyy 💃🏻💃🏻💃🏻❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onDec 1, 2018 at 3:48am PST

Read more: इस उम्र में भी इतनी फिट हैं सुष्मिता सेन, बना रही हैं 6 पैक एब्‍स

सुष्मिता खुद को फिट रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ एक्‍सरसाइज भी करती हैं। इस तरह से एक्‍सरसाइज करने से फिटनेस के साथ-साथ प्‍यार भी बढ़ता है। जी हां बॉडी के लिए एक्‍सरसाइज करना बहुत ही जरूरी होता है। इससे बॉडी फिट और फाइन रहती है। एक्‍सरसाइज करने से सिर्फ बॉडी स्लिम और फिट ही नहीं रहती बल्कि आप कई तरह की प्रॉब्‍लम्‍स से बचकर हेल्‍दी रहती हैं। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों ही फिटनेस फ्रीक है तो क्‍यों ना आप दोनों एक्‍सरसाइज एक साथ ही करें। इससे आप दोनों को एक-साथ समय बिताने का मौका मिल जाएगा। इससे एक्‍सरसाइज के साथ-साथ दोनों में प्‍यार भी बढ़ेगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।