herzindagi
sunny leone fitness beauty mantra

सनी लियोनी जैसा चमकता चेहरा और सेक्सी फिगर चाहिए तो जरूर आजमाएं ये टिप्स

अगर आप भी सनी लियोनी जैसी ग्लोइंग स्किन और सेक्सी फिगर पाने की तमन्ना रखती हैं तो आपको भी उनकी तरह कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।
Editorial
Updated:- 2019-05-13, 14:49 IST

सनी लियोनी के चमकते चेहरे और सेक्सी फिगर की पूरी दुनिया दीवानी है, उनकी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत फिगर देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी सनी लियोनी जैसी ग्लोइंग स्किन और सेक्सी फिगर पाने की तमन्ना रखती हैं तो आपको भी उनकी तरह कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। खूबसूरत फिगर के साथ दमकती त्वचा की मल्लिका सनी लियोनी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। सनी लियोनी अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। सनी लियोनी की इंस्टाग्राम की वीडियो इस बात का सबूत है कि सनी लियोनी जैसा फिगर बनाना कोई आसान काम नहीं है। 

 

When I said I love doughnuts...this is not the kind I meant @lian_wentzel haha the hard blue bands and jump squats on the doughnut! So hard!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) onMay 11, 2018 at 12:32am PDT

 

सनी लियोनी के फिगर का ये है सीक्रेट 

सनी लियोनी अपने फिगर को स्लिम और खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई घंटे एक्सरसाइज करती हैं। साथ ही सनी लियोनी अलग-अलग तरीके की एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं। आप सनी लियोनी की इंस्टाग्राम की इस वीडियो का कैप्शन देख लीजिए, जिसे पढ़कर साफ समझ में आ रहा है कि सनी लियोनी के लिए कितना मुश्किल भरा होता है नई एक्सरसाइज ट्राई करना। 

इसे जरूर पढ़ें: सनी लियोनी की शादी को हुए 7 साल पूरे, देखिए उनके पति के साथ उनकी ये तस्वीरें

 

Crazy leg day. Training with @lian_wentzel so dead!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) onApr 21, 2018 at 10:18am PDT

 

ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स करें फॉलो 

सनी लियोनी का मनाना है कि अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आपको अंदर से भी खूबसूरत बनना होगा जिसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप पूरे दिन में हेल्दी फूड खाएं और साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ताकि आपको बॉडी अंदर से साफ हो सकें और उसका असर आपकी बाहरी स्किन पर नजर आएं। पूरे दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पीना चाहिए। इससे स्किन को हाइड्रेटेड रखने में काफी मदद मिलती है। 

 

 

Can I just say this might not look hard but it's the hardest!! @lian_wentzel the beast jacked up my arms and legs! Lol

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) onApr 24, 2018 at 9:45am PDT

 

 

रात को सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स 

सनी लियोनी सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप साफ करना कभी नहीं भूलती हैं। इसके लिए वो अच्छे क्लींजर का यूज़ करती हैं ताकि मेकअप स्किन के रोमछिद्रों में ना रह जाए। सनी लियोनी अपने इंस्टाग्राम पर लड़कियों को अपनी ब्यूटी से जुड़े टिप्स देती रहती हैं। 

 

And I'm convinced that @lian_wentzel has it out for me!! Haha

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) onApr 25, 2018 at 2:36am PDT

 

अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट्स का करें यूज़ 

सनी लियोनी का मानना है कि अपनी स्किन की केयर करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट्स का यूज़ करना चाहिए। सनी अपनी स्किन पर लगाने के लिए हमेशा अच्छे ब्रैंड्स के प्रॉडक्ट्स का ही चुनाव करती हैं ताकि उनकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे। 

यहां आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 37 साल की हो चुकी हैं। 13 मई, 1981 को जन्मी सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस का सफर तय करने वाली सनी लियोनी के लिए यह बर्थडे काफी खास रहा क्योंकि इस साल उन्होंने अपने बर्थडे पर अपना पहला मदर्स डे भी सेलिब्रेट किया। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।