आमतौर पर यह माना जाता है कि घुटने का दर्द सिर्फ बढ़ती उम्र में होता है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आज के समय में कम उम्र में भी लोगों को घुटने के दर्द की शिकायत हो सकती है। कई बार बहुत देर तक बैठने से, कसरत करने या फिर कुछ अन्य एक्टिविटी की वजह से आपको घुटने में दर्द की शिकायत हो सकती है। ऐसे में हम सभी दवाई का सहारा ले सकते हैं। जबकि वास्तव में थोड़ी सी स्ट्रेचिंग आपके घुटनों के दर्द को आराम दिला सकती है।
स्ट्रेचिंग करने से घुटनों के आस-पास की मसल्स की स्टिफनेस को कम करने और फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही, जब आप नियमित रूप से इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को करती हैं तो आप इससे आप अधिक आरामदायक तरीके से मूव कर पाती हैं। बस हर दिन कुछ मिनट खुद को दीजिए और अपने घुटनों को अधिक मजबूत बनाइए। तो चलिए आज इस लेख में पावरलिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एनीटाइम फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर विनय माहौर आपको कुछ ऐसी ही स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको घुटनों के दर्द से आराम मिल सकता है-
आपकी हैमस्ट्रिंग घुटने के ज्वॉइंगट से जुड़ी होती हैं, इसलिए अगर उनमें अकड़न है तो इससे घुटने की मोबिलिटी पर भी असर पड़ता है और आपको इससे घुटनों में दर्द का अहसास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- लेग वर्कआउट करने से पहले जरूर करें ये चार वार्मअप एक्सरसाइज
बटरफ्लाई स्ट्रेच इनर थाई और हिप स्ट्रेच में मददगार है। दरअसल, आपकी इनर थाई की मसल्स घुटने को स्टेबलाइज करने में मदद करती हैं। अगर वह टाइट है तो इससे आपके घुटने के जोड़ पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी खाली पेट करते हैं एक्सरसाइज? तो इसे पढ़ें
यह स्ट्रेच घुटने की मोबिलिटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ अकड़न को कम करता है। यही वजह है कि गठिया या चोट के कारण घुटने के दर्द वाले लोगों के लिए यह स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज काफी फायदेमंद है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।