इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि बिजी शेड्यूल की वजह से लोगों का रूटीन काफी प्रभावित हो रहा है। लोग सुबह जल्दबाजी के चक्कर में न सही से ब्रेकफास्ट कर पाते हैं और न अपने वर्कआउट पर ध्यान दे पाते हैं।
मगर फिट एंड फाइन रहने के लिए वर्कआउट करना बहुत जरूरी है क्योंकि एक्सरसाइज आपकी बॉडी को लचीला बनाती है। मगर कुछ लोग अपने कामकाज में इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें एक्सरसाइज करने का अलग से टाइम ही नहीं मिलता है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और आपको एक्सरसाइज करने का टाइम नहीं मिलता है, तो आप परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए हम आपके लिए डॉ. हितेश खुराना द्वारा बताई गई स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज लेकर आए हैं, जिसे आप खड़े-खड़े भी कर सकते हैं।
आप सुबह खड़े-खड़े 15 मिनट वॉल पुश-अप स्ट्रेच कर सकते हैं क्योंकि यह एक्सरसाइज बॉडी के फैट को कम करने के लिए काफी उपयोगी है। साथ ही, बॉडी में लचीलापन भी आएगा, जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं। (सुबह बिस्तर पर करें ये 4 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज)
इसे ज़रूर पढ़ें-स्क्वाट्स करते समय यह गलतियां करने से सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी
स्क्वाट्स आपकी पूरी बॉडी की मसल्स का निर्माण करने में हेल्प करता हैं। साथ ही, यह एक्सरसाइज आपकी बॉडी में एक्स्ट्रा फैट को जलाने का भी काम करती है। इसके अलावा, इस एक्सरसाइज को रोजाना करने से बॉडी में एनर्जी बनी रहती हैं। आपको इसे करने के लिए सिर्फ 5 मिनट चाहिए होंगे, जिसे आप सुबह खड़े-खड़े भी कर सकते हैं।
अगर आपको सुबह एक्सरसाइज करने का टाइम नहीं मिलता है, तो आप सिर्फ 5 मिनट में शोल्डर को स्ट्रेच कर सकती है। इसे करने के लिए बस आपको थोड़ा फोकस और स्टेमिना की जरूरत होगी। इस एक्सरसाइज को करने से बॉडी की स्ट्रेंथ और मसल्स पर खिंचाव होता है। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। (सुबह ब्रश करते हुए करें ये 3 एक्सरसाइज)
इसे ज़रूर पढ़ें- वर्कआउट की कर रहे हैं शुरुआत, तो इन एक्सरसाइज को रूटीन में ज़रूर करें शामिल
ये एक्सरसाइज शुरुआत में करने के लिए एकदम बेस्ट हैं, लेकिन आप ये वर्कआउट एक्सपर्ट की निगरानी में ही करें। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।