herzindagi
mandira bedi fitness tips MAIN

48 की उम्र में 30 की दिखती हैं मंदिरा बेदी, यंग दिखने के लिए फॉलो करें उनका फिटनेस सीक्रेट

अगर आप भी 48 की उम्र में 30 की दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी के फिटनेस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-10-05, 16:08 IST

बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए काफी पसीना बहाती हैं और एक भी दिन योग या वर्कआउट को मिस नहीं करती हैं। यहां तक कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में भी खुद को फिट रखने के लिए घर में ही एक्‍सरसाइज और योग कर रही थीं। इस लिस्‍ट में मंदिरा बेदी का नाम भी शामिल है। टीवी सीरियल 'शांति' से अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी 48 की उम्र में भी बेहद फिट और एक्टिव दिखती हैं। कोई भी मंदिरा को देखकर उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। उनकी खूबसूरती और यंग लुक को देखकर लाखों महिलाएं उन्हें फॉलो करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मंदिरा बेदी अक्सर अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद हमें इस बात की जानकारी मिली कि मंदिरा खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती हैं। आइए जानें एक्टिंग के अलावा फैशन डिजाइनर, मॉडल और टीवी प्रजेंटर के तौर पर भी फेमस मंदिरा कौन-कौन से योग करती हैं। इन योगासन को अपने रूटीन में शामिल करके आप भी बढती उम्र में खुद को जवां बनाए रख सकती हैं। 

अधोमुख श्वानासन

 

 

 

View this post on Instagram

When the ankle is giving me a bit of niggle. It’s time to Dawg-up and let out a giggle!! 🔼🤪

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onJun 26, 2020 at 12:08am PDT

कुछ दिनों पहले मंदिरा बेदी ने योग करते हुए एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बालकनी में नीली स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में अधोमुख श्वानासन करती हुई दिखाई दे रही थीं। हालांकि इस योगासन को करना थोड़ा मुश्किल होता है और इसके लिए निश्चित मात्रा में ताकत की आवश्यकता होती है जो केवल नियमित अभ्यास के साथ आती है। लेकिन मंदिरा इस योगासन को बहुत ही आसानी से कर लेती हैं। इस आसन को करने के लिए आपको फर्श को छूने के लिए अपना सिर नीचे की ओर करना होता है। इसलिए ऐसे करते हुए आपके शरीर का भार आपकी हथेलियों और पैरों पर होना चाहिए। यह योग सूर्य नमस्कार का भी एक हिस्सा है और इसके कई फायदे हैं। यह कंधे की ताकत बढ़ाने में मदद करता है और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकता है। यह तनाव को दूर करने के अलावा बांहों और पैरों को भी मजबूत बनाता है। इसे करने से आपकी बॉडी टोंड और फ्लेक्सिबल बनती है और चेहरे पर ग्‍लो आता है।

इसे जरूर पढ़ें: रनिंग शुरू करने वाली महिलाएं मंदिरा बेदी के ये टिप्स जरूर पढ़ें

चक्रासन

 

 

 

View this post on Instagram

#sadiyonkebaad #standingbackbend and a 10k run (within my home ofcourse) #day261 #365daysofexercise #365daychallenge #nobhay #getfitwithmandy #mandirabedi #selflove #fitindiamovement #happyfornoreason

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onApr 28, 2020 at 10:57pm PDT

मंदिरा एक फिटनेस फ्रीक हैं और घर पर नियमित रूप से योग करती हैं। इस वीडियो में उन्‍हें चक्रासन करते हुए देखा जा सकता है। इस आसन को भी वह कई तरह के टिवस्‍ट के साथ कर रही हैं। अगर आप भी मंदिरा बेदी की तरह बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं तो इस आसन को जरूर करें। चक्रासन करने के लिए जब आप पीछे की ओर मोड़ती हैं तो इससे आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है जो आपको हेल्‍दी और जवां बनाए रखती है। अगर आप बैली फैट से परेशान हैं तो चक्रासन से बढ़िया योगासन आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकता है। चक्रासन त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है। इस आसन को करने के लिए आप अपने सिर को नीचे लटकाते हैंं तो ब्‍लड फ्लो ऊपर की तरफ ज्‍यादा हो जाता है जिससे आपके चेहरे पर निखार आता है।

सर्वांगासन और हलासन

 

 

 

View this post on Instagram

#day276 My core needed a score.. so put a little work in! #365daysofexercise #365daychallenge #nobhay #getfitwithmandy #mandirabedi #selflove #fitindiamovement #happyfornoreason

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onMay 15, 2020 at 12:19am PDT

इंस्‍टाग्राम में शेयर किए गए इस वीडियो में मंदिरा बेदी सर्वांगासन और हलासन करते हुए दिखाई दे रही हैं। अपनी फ्लेक्सिबल बॉडी के चलते वह इन योगासन को बहुत ही आसानी से कर लेती हैं। आप भी वीडियो को देखकर इस आसन को आसानी से घर पर ही कर सकती हैं। सर्वांगासन करने से पेट पर जोर पड़ता है, जिससे पेट की समस्‍याओं से राहत मिलती है। ब्रेन में ब्‍लड और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर होने से मानसिक तनाव और बालों का झड़ना कम होता है। त्वचा की रंगत निखरने लगती है। यह एक एंटी-एजिंग योग है। इसे रोजाना करने से चेहरे पर दाग-धब्‍बे और झुर्रियां नहीं होती हैं। साथ ही हलासन करने से ब्रेन और बॉडी से टॉक्सिन निकल जाते हैं, मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन कम करने में हेल्‍प मिलती है। यह डाइजेशन को बेहतर बनाता है और इसे करने से चेहरे पर ग्‍लो आता है और झुर्रियों देरी से आती हैं।

 

शीर्षासन

 

 

 

View this post on Instagram

#day253 Wobbled my way up to a new approach.. ! an hour of walking today and an hour of yoga. #day253 #365daysofexercise #365daychallenge #nobhay #getfitwithmandy #mandirabedi #selflove #fitindiamovement #happyfornoreason

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onApr 21, 2020 at 2:46am PDT

मंदिरा बेदी इंस्‍टाग्राम के इस वीडियो में शीर्षासन करते हुए दिखाई दे रही हैं। इतने मुश्किल योग को इतनी आसानी से करना ही उनकी फिटनेस और यंग ग्‍लोइंग स्किन का सीक्रेट है। इस आसन को करते समय शरीर सिर के बल उल्टा हो जाता है इसलिए इससे ब्रेन में ब्‍लड फ्लो बेहतर होता है। यह ब्रेन से जुड़ी बीमारियों में फायदेमंद होता है। बालों का झड़ना कम होता है, चेहरे पर ग्‍लो आता है और झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इस आसन को रेगुलर करने से वजन कम और मोटापे पर काबू किया जा सकता है। शीर्षासन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं, जिससे ओस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। यह समस्‍या बढ़ती उम्र में ज्‍यादातर महिलाओं को परेशान करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कियारा आडवाणी की फिटनेस का सीक्रेट हैं ये 3 एक्‍सरसाइज, आप भी रोजाना करें

 

अधोमुख वृक्षासन

 

 

 

View this post on Instagram

Twelve attempts today. To better my form and find some balance.. away from the wall. But I have miles to go before I leap (into a proper. And real handstand!!) 🤪 I am and always will be, a #workinprogress #day251 #365daysofexercise #365daychallenge #nobhay #getfitwithmandy #mandirabedi #selflove #fitindiamovement #happyfornoreason

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onApr 19, 2020 at 6:26am PDT

अधोमुख वृक्षासन को भी मंदिरा बेदी बहुत ही आसानी से करती हैं। अधोमुख वृक्षासन को हैंडस्‍टैंड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें अपने हाथों के बल शरीर को उठाना होता है। इसे देखकर ही अच्‍छे-अच्‍छों के पसीना छूटने लगते हैं। इसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन मंदिरा को इसे करने में बहुत मजा आता है। वह इस आसन को करते हुए बहुत सारे वीडियो शेयर कर चुकी हैं। इसे करने से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक होता है, ब्रेन में ब्लड का फ्लो बढ़ने से दिमाग क्रियात्मक होता है। इस आसन को करने से डाइजेशन भी ठीक रहता है और चेहरे में चमक बरकरार रहती है। इस आसन को करने से आपका शरीर फिट और फ्लेक्सिबल बनता है। यह थकान को दूर करने वाला एक अच्छा आसन है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदिरा ने कैप्‍शन में लिखा है, ''आज मैंने बारह बार प्रयास किया है। अपने बॉडी को फॉर्म में लाने और बैलेंस बनाने के लिए दीवार से दूर होकर इस योग को किया है।'' 

योग के अलावा मंदिरा बेदी के फिटनेस रूटीन में बहुत सारे वर्कआउट जैसे, किकबॉक्सिंग, पिलाटे्स, स्क्वाट्स, स्विमिंग, प्‍लैंक, रनिंग, जंपिंग जैक आदि शामिल हैं। आप भी खुद को फिट रखने के लिए इन सभी योगासन और वर्कआउट को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।