herzindagi
kritika kamra sharing the  benefits of yoga

कृतिका कामरा से जानिए योगा करने के फायदे

योग करने वाले लोग बहुत ही सब्र के साथ वर्कआउट करते हैं, वहीं जिम वगैरह करने वाले लोगों को इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए होता है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-09, 14:34 IST

हैवी एक्सरसाइज और डाइटिंग चार्ट को फॉलो करने वाले और योग करने वाले लोग बहुत अलग होते हैं। योग करने वाले लोग बहुत ही सब्र के साथ वर्कआउट करते हैं, वहीं जिम वगैरह करने वाले लोगों को इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए होता है। जिम में पसीना बहाने वाले लोगों को लगता है कि योग बहुत आसान चीज़ है लेकिन, असल में ऐसा नहीं है... ऐसा मानना है टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा का।

बता दें कि कृतिका योग को ज्यादा अहमियत देती हैं और उनका कहना है कि यह एक इंटरनल प्रोसेस है पर लोग इसे बहुत आसन मानते हैं और जब वो इसे सही तरीके से करेंगे तब उन्हें समझ में आएगा कि योग दरअसल क्या है ! आइये जानते हैं कृतिका से योग के और फायदे –

kritika kamra sharing the  benefits of yoga

योग मुश्किल है

कृतिका ने कहा कि मैं जिम और योग दोनों ही करती हूँ मगर ज्यादातर योग ही मेरे रूटीन का हिस्सा होता है। योग आपकी बॉडी पर अन्दर से काम करता है। और धीरे धीरे उसका असर आपको दिखाई देता है। जो लोग कहते हैं कि योग बड़ा आसान है उनसे कभी एक ही पोजीशन में लम्बे देर तक खड़े रहने के लिए कह दो, वो ये नहीं कर पाएंगे। 10 से 12 Breathe के बाद आपको पता चलेगा कि यह कितना मुश्किल है। बहुत सारे आसन बड़े आसान लगते हैं लेकिन इन्हें सही से करने में लोगों को महीनों लग जाते हैं।

Read more: कामयाब बनने के लिए आप अजमा सकती हैं कृतिका कामरा के ये टिप्स

kritika kamra sharing the  benefits of yoga

योग के और भी हैं फायदे

कृतिका ने हमें योग के अन्य फायदे बताते हुए कहा कि योग से आपक वजन कभी कम नहीं होगा मगर आपकी बॉडी में inches का फर्क सबसे पहले पड़ता है और फिर जब आप इसे कंटिन्यू करते रहेते हैं तब जाकर आपका वज़न कम होते हुए दिखता है। योग स्लो प्रोसेस है लेकिन लॉन्ग टर्म फायदे हैं। जिम के पास आपकी किसी बीमारी का इलाज नहीं है मगर योग के पास है।

 

स्किन ग्लोविंग से लेकर मेटाबोलिज़म बढ़ाने, asthma, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों से आपको राहत मिल सकती है।

kritika kamra sharing the  benefits of yoga

कृतिका ने बताया कि वो सप्ताह में 4 दिन योग ही करती हैं और 2 दिन जिम या कोई एक्सरसाइज करती हैं। इसके अलावा थोड़ा बहुत खाने पीने पर ध्यान देकर और नींद पूरी करके कृतिका अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती हैं। सुबह उठते ही गर्म पानी में शहद मिलाकर पीती हैं और रात को सोने से पहले एक ग्लास गर्म दूध पीती हैं। नाश्ते में पोहे, उपमा या ओट्स खाती हैं और लंच में उन्हें घर का बना सिंपल खाना पसंद है। कोशिश करती हैं कि रात को 8 बजे से पहले डिनर कर लें।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।